रतलाम। जिले के सीमावर्ती जिले उज्जैन और इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी घरों का प्रशासन डोर टू डोर सर्वे कर लोगों के स्वास्थ्य और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटा रहा है. सर्वे कर रही टीम में क्षेत्रीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. जो लोगों के घरों पर पहुंच कर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य और यात्रा हिस्ट्री संबंधित जानकारी एकत्रित कर रहे हैं. सर्वे करने पहुंच रही टीमों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
गौरतलब है की, बुधवार को इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद उसे रतलाम में लाकर दफनाने के मामले से रतलाम में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं अब जिले के सभी घरों का सर्वे कर कोरोना वायरस की रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत प्रशासन का डोर टू डोर सर्वे का कार्य जारी है.