ETV Bharat / state

रतलाम में नहीं थम रहा माफिया का खौफ, दिनदहाड़े किया जिला खनिज अधिकारी पर हमला - रतलाम में माफिया का खौफ

रतलाम के लक्ष्मीपुरा के समीप शिप्रा नदी पर अवैध रेत खनन रोकने गई खनिज अधिकारी भावना सिंगर के दल पर अवैध रेत खनन माफिया ने हमला किया. इस दौरान आरोपी दो जेसीबी छुड़ाकर भागने में सफल हुए.

Attack on District Mineral Officer in broad daylight
रतलाम में नहीं थम रहा माफिया का खौफ
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 3:30 AM IST

रतलाम। आलोट क्षेत्र में अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि वह जांच के लिए गए अधिकारियों के दल पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें न तो प्रशासन का खौफ है और ना ही पुलिस का. रतलाम के आलोट क्षेत्र में जब जिला खनिज अधिकारी के दल के साथ धक्का-मुक्की और एक होमगार्ड के सैनिक को जेसीबी से नीचे धक्का देकर आरोपी मौके से जेसीबी बुलडोजर ले जाने में सफल हो गए. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

रतलाम में नहीं थम रहा माफिया का खौफ

जानकारी के मुताबिक, जिला खनिज अधिकारी भावना सेंगर 3 होमगार्ड सैनिकों के साथ रतलाम से निजी वाहन से लक्ष्मीपुरा स्थित शिप्रा नदी पर अवैध खनन रोकने पहुंची. जहां अवैध रुप से खनन किया जा रहा था जिला खनिज अधिकारी ने जेसीबी चालक को पकड़ा और उसे एक होमगार्ड सैनिक के साथ बैठाया और वापस आलोट थाने ले जाने लगी.

इसी दौरान लक्ष्मीपुरा-आलोट के बीच दरगाह के पास कुछ लोग मोटर साइकिल से आए और आगे चल रही जेसीबी पर होमगार्ड सैनिक अनुराग चौहान को धक्का देकर नीचे गिराया और जेसीबी के नीचे लेने का प्रयास किया लेकिन पीछे चल रही दो जेसीबी के होमगार्ड तुरंत जेसीबी से उतर कर अनुराग चौहान को बचाने पहुंचे इतने में दो जेसीबी चालक जेसीबी लेकर फरार हो गए.

होमगार्ड सैनिक अनुराग चौहान ने बताया कि जेसीबी जब्त कर खनिज अधिकारी ने हमको अलग अलग जेसीबी में बिठाया और आलोट थाने पर ले जाने को कहा हमारे आगे खनिज अधिकारी की गाड़ी भी चल रही थी आलोट के समीप दरगाह के पास मोटरसाइकिल पर करीब 20 लोग आए और मेरे साथ धक्का-मुक्की कर मुझे नीचे धकेला और टायर चढ़ाने की कोशिश की.

बता दें कि इससे पहले लक्ष्मीपुरा के समीप शिप्रा नदी पर राजस्व विभाग के अमले ने खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी और कई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर आलोट थाने पर ला रहे थे तभी इसी रास्ते में नायब तहसीलदार रामविलास वक्तारिया और अन्य पर खनन माफिया ने हमला कर चोटिल कर दिया था. इस दौरान माफिया के गुर्गों ने एसडीएम के वाहन पर भी पथराव किया था.

रतलाम। आलोट क्षेत्र में अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि वह जांच के लिए गए अधिकारियों के दल पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें न तो प्रशासन का खौफ है और ना ही पुलिस का. रतलाम के आलोट क्षेत्र में जब जिला खनिज अधिकारी के दल के साथ धक्का-मुक्की और एक होमगार्ड के सैनिक को जेसीबी से नीचे धक्का देकर आरोपी मौके से जेसीबी बुलडोजर ले जाने में सफल हो गए. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

रतलाम में नहीं थम रहा माफिया का खौफ

जानकारी के मुताबिक, जिला खनिज अधिकारी भावना सेंगर 3 होमगार्ड सैनिकों के साथ रतलाम से निजी वाहन से लक्ष्मीपुरा स्थित शिप्रा नदी पर अवैध खनन रोकने पहुंची. जहां अवैध रुप से खनन किया जा रहा था जिला खनिज अधिकारी ने जेसीबी चालक को पकड़ा और उसे एक होमगार्ड सैनिक के साथ बैठाया और वापस आलोट थाने ले जाने लगी.

इसी दौरान लक्ष्मीपुरा-आलोट के बीच दरगाह के पास कुछ लोग मोटर साइकिल से आए और आगे चल रही जेसीबी पर होमगार्ड सैनिक अनुराग चौहान को धक्का देकर नीचे गिराया और जेसीबी के नीचे लेने का प्रयास किया लेकिन पीछे चल रही दो जेसीबी के होमगार्ड तुरंत जेसीबी से उतर कर अनुराग चौहान को बचाने पहुंचे इतने में दो जेसीबी चालक जेसीबी लेकर फरार हो गए.

होमगार्ड सैनिक अनुराग चौहान ने बताया कि जेसीबी जब्त कर खनिज अधिकारी ने हमको अलग अलग जेसीबी में बिठाया और आलोट थाने पर ले जाने को कहा हमारे आगे खनिज अधिकारी की गाड़ी भी चल रही थी आलोट के समीप दरगाह के पास मोटरसाइकिल पर करीब 20 लोग आए और मेरे साथ धक्का-मुक्की कर मुझे नीचे धकेला और टायर चढ़ाने की कोशिश की.

बता दें कि इससे पहले लक्ष्मीपुरा के समीप शिप्रा नदी पर राजस्व विभाग के अमले ने खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी और कई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर आलोट थाने पर ला रहे थे तभी इसी रास्ते में नायब तहसीलदार रामविलास वक्तारिया और अन्य पर खनन माफिया ने हमला कर चोटिल कर दिया था. इस दौरान माफिया के गुर्गों ने एसडीएम के वाहन पर भी पथराव किया था.

Intro:
एंकर
रतलाम जिले के
ग्राम लक्ष्मीपुरा के स समीप शिप्रा नदी पर अवैध रेत खनन रोकने गए खनिज अधिकारी भावना सिंगर के दल पर अवैध रेत खनन माफियाओं द्वारा पत्थरबाजी की वही होमगार्ड सैनिकों से की धक्का-मुक्की कर जान से मारने का प्रयास
तीन चालक और दो जेसीबी छुड़ाकर भागे रेत माफिया के गुंडे

MPC-10108
दुर्गाशंकर पहाडियाँ ईटीवी भारत संवाददाता आलोट जिला रतलाम 6264 8055 27 81094 81593Body: रतलाम जिला
आलोट। क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह जांच में गए अधिकारियों के दल पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं उन्हें न तो प्रशासन का खौफ है और ना ही पुलिस का यहां पर सोमवार को दोपहर में जिला खनिज अधिकारी के दल पर धक्का-मुक्की कर और एक होमगार्ड के सैनिक को जेसीबी से नीचे पटक कर वाहन चलाने का प्रयास कर जेसीबी ले जाने में सफल हो गए हैं पुलिस ने 3 मोबाइल धारकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है
जानकारी के अनुसार जिला खनिज अधिकारी भावना सेगर 3 होमगार्ड सैनिकों के साथ रतलाम से प्राइवेट वाहन लेकर लक्ष्मीपुरा स्थित शिप्रा नदी पर अवैध खनन रोकने दोपहर में पहुंची वहां पर अवैध खनन कर रही थी जेसीबी भी मैं चालक के साथ पकड़ी और उनमें एक एक होमगार्ड सैनिकों को साथ में बैठाया उसके बाद उन्हें आलोट थाने पर ले जाया जा रहा था लेकिन लक्ष्मीपुरा आलोट के बीच दरगाह के पास कुछ लोग मोटरसाइकिमोटरसाइकिलो से आ गए और आगे चल रही जेसीबी पर होमगार्ड सैनिक अनुराग चौहान को धक्का देकर नीचे गिराया और उन्होंने जेसीबी के नीचे लेने का प्रयास किया लेकिन पीछे चल रही दो जेसीबी के होमगार्ड तुरंत जेसीबी से उतर कर अनुराग चौहान को बचाने पहुंचे इतने में दो जेसीबी चालक जेसीबी लेकर फरार हो गए इस प्रकार तीनों चालक वहां से भाग निकले लेकिन उनके मोबाइल होमगार्ड जवानों ने रख लिए थे मोबाइल धारक 9144 94960.9770244085 ,6264724489, के खिलाफ जिला खनिज अधिकारी भावना सेगर की रिपोर्ट पर शासकीय कार्य में बाधा तथा धक्का-मुक्की का प्रकरण दर्ज किया है।
जबकि होमगार्ड के सैनिक अनुराग चौहान नंबर 385 बताया कि जेसीबी जप्त कर खनिज अधिकारी ने हमको अलग अलग जेसीबी में बिठाया और और आलोट थाने पर ले जाने को कहा हमारा आगे खनिज अधिकारी की गाड़ी भी चल रही थी आलोट के समीप दरगाह के पास मोटरसाइकिल पर करीब 20 लोग आए और मेरे साथ धक्का-मुक्की कर मुझे नीचे धकेला और टायर चढ़ाने की कोशिश की मेरी टांग में लगी है अगर पीछे चल रही जेसीबी में से होमगार्ड सैनिक कमलेश मुनिया नंबर 414, राजू पारगी नंबर 420 नहीं आते तो मेरे साथ कुछ भी हादसा हो सकता था आलोट पुलिस को भी सूचना दी मौके पर आलोट पुलिस पहुंची लेकिन जब तक सभी लोग भाग निकले थे एक जेसीबी हमारे कब्जे में थी उसको जप्त कर आलोट थाने पर लाए

MPC - 10108
बाइट - खनिज अधिकारी भावना सिंगर
बाइट - होमगार्ड जवान अनुराग सिंह चौहानConclusion:पूर्व में भी हुआ था हमला

गौरतलब है कि लक्ष्मीपुरा के समीप शिप्रा नदी पर राजस्व विभाग के अमले ने 7 सितंबर 2017 को खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी और कई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर आलोट थाने पर ला रहे थे तभी इसी मार्ग पर तत्कालीन नायब तहसीलदार रामविलास वक्तारिया एवं अन्य पर खनन कर्ताओं द्वारा हमला कर चोट पहुंची थी एसडीएम के वाहन पर भी पथराव किया गया था ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.