रतलाम। बीजेपी जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा के साथ ही चुने गए प्रतिनिधि की उम्र को लेकर विवाद गहरा गया है. अध्यक्ष पद के अन्य दावेदार और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह के चयन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. भाजपा नेताओं की आपत्ति में राजेंद्र सिंह की कक्षा 8वीं के सर्टिफिकेट में दर्ज आयु के आधार पर उनकी उम्र 55 साल से ज्यादा होना पाई गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी पार्टी द्वारा निर्वाचित किए गए नए जिला अध्यक्ष की आयु को लेकर नाराजगी व्यक्त की है.
भाजपा जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पहले अधिकतम आयु सीमा 50 साल रखी गई थी, लेकिन बाद में आयु सीमा 55 साल कर दी गई. लेकिन भाजपा के जिला अध्यक्ष पद के दावेदार नेताओं का कहना है कि नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की उम्र 55 साल से अधिक है. जो पार्टी गाइडलाइन के अनुसार सही नहीं है.
इसको लेकर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजेंद्र सिंह ने फर्जी दस्तावेज पेश कर पार्टी को अपनी उम्र के बारे में गुमराह किया है. वही इस मामले में नवनिर्वाचित राजेंद्र सिंह मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं.