रतलाम। आलोट नगर में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों और नागरिकों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस और शहर कांग्रेस ने प्रदर्शन रैली निकाल कर नगर परिषद का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस नेता एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि, 'पिछले 5 वर्षीय कार्यकाल के दौरान हमने विकास कार्यों के साथ-साथ परिषद की कार्यालयीन व्यवस्था को ठीक किया. साथ ही 4 हजार लंबित पड़े नामांतरण के प्रकरणों का निपटारा किया. नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का अभियान चलाया. इसी के साथ विभिन्न स्थानों पर गार्डन बनाया. यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वाधिक लोगों को लाभान्वित किया.'
उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस के कार्यकाल में कोई भी व्यक्ति हम पर एक चाय तक का आरोप नहीं लगा सकता है, जबकि भाजपा के पार्षद रहे लोग लिफाफा के लिए पीछे पड़े रहे और नहीं देने पर झूठी शिकायते की गई, लेकिन जांच के बाद हम बेदाग साबित हुए. अब पिछले 11 माह से सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त कर दी गई है.'
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बीजेपी पर झूठ बोलने और वर्तमान में परिषद को चलाने सहित आवास योजना में भाई-भतीजावाद करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि, 'गरीब हितग्राहियों के लिए आवास किस्त की राशि नहीं होना बताया जा रहा है, लेकिन बीजेपी के नेता, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खींची, पूर्व पार्षद अनिल भरावा के खातों में ढाई-ढाई लाख रुपये की आवास राशि डाली जा चुकी है.'
ब्लॉक कांग्रेस और शहर कांग्रेस द्वारा निकाली गई प्रदर्शन रैली मुख्य मार्गों से होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंची. यहां एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को शेष बची आवास किस्त राशि दिलाने के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा गया.
गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले नगर परिषद द्वारा 3.5 करोड़ रुपये का आवास घोटाला उजागर हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस और दल के नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे थे.