रतलाम। एमपी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुटी है. यह वजह है कि अब बूथ मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता मैदान संभाल रहे हैं. इसी कड़ी में रतलाम में गुरुवार को कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सेक्टर और मंडलम कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनकी समस्याएं जानी और उनसे सुझाव भी लिए. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने आप नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
आम आदमी पार्टी पर जमकर साधा निशानाः दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा में आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप पार्टी के एक नेता डेढ़ साल से जेल में है और एक शराब घोटाले मामले में जेल में कैद हुए हैं, लेकिन सभी कट्टर ईमानदार हैं. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के मानहानि केस में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए सत्य ही रास्ता है, संसद की सदस्यता के कोई मायने नहीं है और वे इस मामले में कतई माफी नहीं मांगेंगे.
ये भी पढ़ें :- |
दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं के सुने विचारः इस दौरान दिग्विजय सिंह ने मंच से कहा कि हमारा भाजपा के नेताओं के साथ संपर्क हो जाता है, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क नहीं हो पाता है. इसी कमी को पूरा करने के लिए कमलनाथ ने हमारे वरिष्ठ नेताओं को आपसे चर्चा करने के लिए भेजा है. दिग्विजय सिंह ने करीब 2 घंटे तक कार्यकर्ताओं के बीच बैठे और एक-एक कार्यकर्ता को मंच पर बुलाकर उनके विचार सुने हैं.