ETV Bharat / state

ईद पर खरीदारी ना करें, उस पैसे से गरीबों की मदद करें : शहर काजी

रतलाम के जावरा में कोरोना के चलते शहर काजी ने ईद पर घर मे रहने के साथ ही भीड़ से दूरी बनाये रखने की अपील की हैं. साथ ही कहा की फिजूल खर्च ना करें और उन पैसों से गरीबों की मदद करें.

city Kazi has taken a good initiative in Ratlam's Javra
शहर काजी
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:23 PM IST

रतलाम। जिले के जावरा में रमजान और कोरोना के चलते शहर काजी हाफिज भुरु मिया ने एक संदेश जारी कर समाजजनों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के चलते इस संकट की घड़ी में इस ईद पर फिजूलखर्ची ना करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.

आसीफ अनवर ने बताया कि शहरकाजी ने अपने संदेश में कहा की इस वक्त पूरी दुनिया पर कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी का कहर हैं और इसके चलते रमजान के इस पाक महीने में नमाज मस्जिदों के बजाए घरों में पढ़ी जा रहीं है. वहीं ऐसे वक्त बहुत से लोगों के पास खाने को खाना नहीं है और रमजान महीने में सेहरी और इफ्तार करने के लिए जरूरत का सामान भी नहीं है. ऐसे में सभी को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिये.

शॉपिंग ना करें, गरीबों की मदद करें

शहर काजी ने बताया कि ईद के दिन भी घर में ही रहें और किसी बाहरी इंसान से मिलने से बचें. झुंड और भीड़ का हिस्सा ना बनें. दूसरों की जरूरत को अपनी जरूरत समझें और इस ईद पर खरीददारी ना करें और उन्हीं पैसों से अपने आस-पास गरीब, भूखे जरूरतमंद लोगों की चाहे वो किसी भी मजहब के हों मदद करें और फिजूलखर्च से बचें. लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेनसिंग बनाए रखें. घरों में रहें अपना और अपनों का ध्यान रखें.

रतलाम। जिले के जावरा में रमजान और कोरोना के चलते शहर काजी हाफिज भुरु मिया ने एक संदेश जारी कर समाजजनों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के चलते इस संकट की घड़ी में इस ईद पर फिजूलखर्ची ना करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.

आसीफ अनवर ने बताया कि शहरकाजी ने अपने संदेश में कहा की इस वक्त पूरी दुनिया पर कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी का कहर हैं और इसके चलते रमजान के इस पाक महीने में नमाज मस्जिदों के बजाए घरों में पढ़ी जा रहीं है. वहीं ऐसे वक्त बहुत से लोगों के पास खाने को खाना नहीं है और रमजान महीने में सेहरी और इफ्तार करने के लिए जरूरत का सामान भी नहीं है. ऐसे में सभी को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिये.

शॉपिंग ना करें, गरीबों की मदद करें

शहर काजी ने बताया कि ईद के दिन भी घर में ही रहें और किसी बाहरी इंसान से मिलने से बचें. झुंड और भीड़ का हिस्सा ना बनें. दूसरों की जरूरत को अपनी जरूरत समझें और इस ईद पर खरीददारी ना करें और उन्हीं पैसों से अपने आस-पास गरीब, भूखे जरूरतमंद लोगों की चाहे वो किसी भी मजहब के हों मदद करें और फिजूलखर्च से बचें. लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेनसिंग बनाए रखें. घरों में रहें अपना और अपनों का ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.