रतलाम। फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां चिटफंड कंपनी के ठगों ने सैकड़ों लोगों को आकर्षक ब्याज और इनाम में कार देने का लालच देकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है. 120 निवेशकों के रुपए हड़प कर चिटफंड कंपनी के बदमाश ऑफिस बंद कर फरार हो गए हैं.
विकास संवतसरे, मनीष कोलंबेकर और सौरभ माहेश्वरी रतलाम के महलवाड़ा में चिटफंड कंपनी का ऑफिस खोला था. आकर्षक ब्याज और इनाम में कार देने का प्रलोभन देकर निवेशकों से करोड़ों रुपए का निवेश करवाया. जिसके बाद धोखेबाज120 निवेशकों के रुपए हड़प कर ऑफिस बंद कर फरार हो गए हैं.
लोगों की मेहनत की कमाई चिटफंड कंपनी में गंवाकर अब निवेशकों ने स्टेशन रोड थाने पर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना टीआई का कहना है कि मामले में वे शिकायतकर्ताओं के बयान लेंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे.