रतलाम। 30 जनवरी को दिल्ली से शुरू हुई भारत जोड़ो-संविधान बचाओ समाजवादी विचार यात्रा हरियाणा राजस्थान होते हुए आज मध्य प्रदेश पहुंची है. वहीं इस यात्रा में मौजूद नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस यात्रा के उद्देश्य और अनुभव के बारे में जानकारी दी.
इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर सुनीलम ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा की देश में किसानों और मजदूरों की खराब हालत के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं जिम्मेदार है और इस बजट में किसानों और श्रमिकों दबाने का कार्य किया गया है. इस यात्रा में नेताओं ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ आंदोलन को सही बताते हुए उनका समर्थन किया. इस यात्रा में समाजवादी नेता डॉ सुनीलम और अरुण श्रीवास्तव सहित देश के 10 राज्यों से आए सोशल वर्कर भी शामिल थे.
इस यात्रा का उद्देश्य देश के संविधान को बचाना है और इस यात्रा में शामिल नेताओं ने देश में किसानों और मजदूरों की खराब हालत के लिए केंद्र सरकार की खराब नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. जिसके बाद ये यात्रा रतलाम से पेटलावद के लिए रवाना हो गई है.