रतलाम। PNT कॉलोनी में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक ये हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है. वहीं इस घटना में शोएब उर्फ छोटा उकड़ी नाम के बदमाश का नाम सामने आया है. फिलहाल औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना रविवार रात की बताई जा रही है. यहां अब्दुल रशीद नाम के व्यक्ति पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक सुभाष नगर का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक बदमाश का मृतक से पुराना विवाद था. वहीं घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं.