रतलाम। मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल रास्ते में ही मरीज की मौत होने के बाद, एंबुलेंस चालक मरीज की लाश को बिल्डिंग के नीचे छोड़ भाग गया. घटना मित्र निवास कॉलोनी क्षेत्र की है. एरोज टॉवर बिल्डिंग में उस समय सनसनी फैल गई, जब बिल्डिंग की सीढ़ियों के पास लोगों ने कपड़े से ढकी लाश देखी. जिसके बाद रहवासियों ने लाश की जानकारी पुलिस को दी.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
स्टेशन रोड़ थाना पुलिस ने लाश को देखकर, बिल्डिंग के लोगों से पूछताछ कि तो यह लाश, इसी एरोज टॉवर बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 103 में रहने वाले शख्स की निकली. पुलिस के मुताबिक, मृतक को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती करने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी बीच रास्ते में ही एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद एंबुलेंस चालक लाश को बिल्डिंग के नीचे छोड़कर भाग गया.
Company Owner के साथ ऑफिस में मारपीट, नौकरी से निकालने पर युवक ने लिया बदला
एंबुलेंस चालक से पूछताछ
मृतक अपने एक साथी के साथ इसी बिल्डिंग के फ्लैट में रहता था. मृतक का रूम पार्टनर कोरोना पॉजिटिव है, जिसका रतलाम में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक की तबीयत खराब होने पर उसे इंदौर ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. आशंका है कि कोरोना कि वजह से मौत हुई है लेकिन उसकी कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. स्टेशन रोड़ थाना पुलिस, निजी एंबुलेंस चालक से पूछताछ कर रही है. लेकिन इस घटना ने इस बात को साबित कर दिया है कि कोरोना के इस संक्रमण काल में मानवता खत्म हो चुकी है.