रतलाम। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 23 हो गई है, शुक्रवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों मरीज रतलाम के शिवनगर क्षेत्र के हैं, जो पहले से ही कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. नए मरीजों में 1 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं. पॉजिटिव आए मरीजों को पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. यह सभी मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए 25 वर्षीय युवकों के संपर्क में आए थे.
गौरतलब है कि, अब तक सामने आए 23 मरीजों में से 12 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं. जिसके बाद शेष बचे मरीजों में से 10 मरीजों का उपचार रतलाम के मेडिकल कॉलेज में जारी है. वहीं एक मरीज का उज्जैन के अस्पताल में उपचार चल रहा है. बहरहाल रतलाम जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. वही रतलाम शहर में लोहार रोड़ को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किये जाने के बाद शहर में 5 और जिले में अब तक 6 कंटेनमेंट एरिया बने हुए है.
बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संचालनालय स्वास्थ्य सेवा मध्यप्रेदश ने गुरूवार शाम बुलेटिन जारी किया है, जिसमें गुरूवार को 100 से अधिक नए केस सामने आए हैं, इस तरह मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना से 193 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1231 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती और स्वस्थ होकर घर लौटे.