रतलाम। जिले में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में अब यह आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है. बता दें, जिले में अनलॉक होते ही तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं जिले में इतने ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 17 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 416 पहुंच गई है. वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 64 हो गई है. बता दें, सिर्फ जुलाई के महीने में ही कोरोना के 230 मरीज सामने आ चुके हैं. इसके अलावा कोरोना की चपेट में आने की वजह से जुलाई महीने में ही कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- मंडला: एक दिन में 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़ंकप
देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से प्राप्त हुई रिपोर्ट में रतलाम शहर से 5, ताल से 7, हतनारा और सुखेड़ा से एक-एक मरीज सामने आए हैं. बता दें कोरोना की जद में आने के कारण अब तक जिले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है.