रतलाम। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं के एग्जाम शुरू हो गए हैं. जहां छात्रों की थर्मल स्कैनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा कर एग्जाम कराया गया. जिले के करीब 13 हजार छात्रों ने आज एग्जाम दिया. यह एग्जाम दो शिफ्ट में कराए जा रहे हैं. जिसमें आज केमिस्ट्री और भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित की गई. पहले छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गई और उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एग्जाम दिलाया गया. शिक्षा विभाग ने एग्जाम के बाद भी छात्रों को कम संख्या में परीक्षा केंद्र से बाहर पहुंचाया.
माध्यमिक शिक्षा मंडल 9 जून से 16 जून के बीच दो शिफ्ट में 12वीं के एग्जाम आयोजित करवा जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंस के नियमों के अनुसार की गई है. परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को थर्मल स्कैनिंग और मेडिकल चेकअप के बाद मास्क लगाकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया. पहली शिफ्ट में एग्जाम होने के बाद परीक्षा कक्षों को सैनिटाइजर के छिड़काव भी किया जा रहा है.
वहीं एग्जाम के बाद छात्रों को सीमित संख्या में दूरी बनाकर परीक्षा कक्ष से बाहर भेजा जा रहा है. पहली शिफ्ट में कैमिस्ट्री का पेपर देकर परीक्षा कक्ष से बाहर पहुंचे छात्रों ने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की है. वहीं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं.