ETV Bharat / state

गमगीन हुआ माहौल जब गांव की गलियों से गुजरे बेटों के जनाजे - एमपी न्यूज

गुजरात के भुज में हुआ सोमवार दोपहर एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में मध्यप्रदेश के 12 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में रतलाम जिले के नीमसाब्दी गांव के 10 लोग शामिल हैं, जिनका अंतिम संस्कार आज नीमसाब्दी गांव में किया गया.

रतलाम
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 12:18 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 2:36 AM IST

रतलाम। जिले के ताल थाना क्षेत्र का गांव नीमसाब्दी गांव में सोमवार का दिन पहाड़ बनकर टूट पड़ा जब एक के बाद एक 10 अर्थियां गांव की उन गलियों निकाली गईं, जहां कभी इन मृतकों का बचपन बीता था. जिस गांव में 10 जनाजे एक साथ उठे हों उस गांव के हालात बयां करना बेहद मुश्किल है. सोमवार दोपहर गुजरात के भुज में हुए सड़क हादसे में मृतकों के शव जब गांव लाये गये तो माहौल बेहद गमगीन हो गया.

गमगीन हुआ माहौल जब गांव की गलियों से गुजरे बेटों के जनाजे

रतलाम में आने वाले इस गांव नीमसाब्दी के मुकेश, राधेश्याम और महेश अपने परिवार के साथ गुजरात के भुज में मजदूरी करने गये थे लेकिन सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों परिवारों को जिंदगी छीन ली. ये दर्दनाक हादसा गुजरात के भुज में हुआ सोमवार दोपहर एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में मध्यप्रदेश के 12 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में रतलाम जिले के नीमसाब्दी गांव के 10 लोग शामिल हैं,. जिनका अंतिम संस्कार आज नीमसाब्दी गांव में किया गया.

हादसे की जानकारी मिलने पर घटना पर दुख जताते हुये रतलाम और उज्जैन जिले के मृतकों को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त की और स्थानीय प्रशासन को मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए. नीमसाब्दी गांव में मृतकों के शव दोपहर 3 बजे के बाद पहुंचे, जहां से तीन परिवारों के 10 सदस्यों की अर्थीयां एक साथ उठी.

रतलाम। जिले के ताल थाना क्षेत्र का गांव नीमसाब्दी गांव में सोमवार का दिन पहाड़ बनकर टूट पड़ा जब एक के बाद एक 10 अर्थियां गांव की उन गलियों निकाली गईं, जहां कभी इन मृतकों का बचपन बीता था. जिस गांव में 10 जनाजे एक साथ उठे हों उस गांव के हालात बयां करना बेहद मुश्किल है. सोमवार दोपहर गुजरात के भुज में हुए सड़क हादसे में मृतकों के शव जब गांव लाये गये तो माहौल बेहद गमगीन हो गया.

गमगीन हुआ माहौल जब गांव की गलियों से गुजरे बेटों के जनाजे

रतलाम में आने वाले इस गांव नीमसाब्दी के मुकेश, राधेश्याम और महेश अपने परिवार के साथ गुजरात के भुज में मजदूरी करने गये थे लेकिन सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों परिवारों को जिंदगी छीन ली. ये दर्दनाक हादसा गुजरात के भुज में हुआ सोमवार दोपहर एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में मध्यप्रदेश के 12 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में रतलाम जिले के नीमसाब्दी गांव के 10 लोग शामिल हैं,. जिनका अंतिम संस्कार आज नीमसाब्दी गांव में किया गया.

हादसे की जानकारी मिलने पर घटना पर दुख जताते हुये रतलाम और उज्जैन जिले के मृतकों को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त की और स्थानीय प्रशासन को मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए. नीमसाब्दी गांव में मृतकों के शव दोपहर 3 बजे के बाद पहुंचे, जहां से तीन परिवारों के 10 सदस्यों की अर्थीयां एक साथ उठी.

Intro:रतलाम के ताल थाना क्षेत्र का गांव नीमसाब्दी... जरा इस गांव की किस्मत तो देखिए .... आज इस गांव ने 10 लाशों के बोझ को ढोया है ....गाँव के 3 परिवारों ने 10 लोगों की चिता एक साथ जलाई है.... सोमवार दोपहर गुजरात के भुज में हुए सड़क हादसे में मृतकों के शव जब रतलाम के नीमसाब्दी गाँव लाये गये तो माहौल बेहद गमगीन हो गया। गाँव के मुकेश ,राधेश्याम और महेश अपने परिवार के साथ गुजरात के भुज मे मजदूरी करने गये थे लेकिन सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों परिवारों को जिंदगियां छिन ली।


Body: गुजरात के भुज में सोमवार दोपहर एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में मध्यप्रदेश के 12 लोगों की मृत्यु हो गई थी। मृतकों में रतलाम जिले के नीमसाब्दी गांव के 10 लोग शामिल है। जिनकी अंत्येष्टि आज नीमसाब्दी गांव में की गई। सड़क हादसे में मृतक गाँव के लोग मजदूरी के लिए गुजरात के भुज गए हुए थे। मृतकों के शोक जब गांव लाए गए तो माहौल बेहद गमगीन हो गया एक साथ उठी 10 अर्थीयों को देख कर हर किसी की आंख में आंसू थे।परिजनों के विलाप के बीच मृतकों की अंत्येष्टि की गई।हादसे की जानकारी मिलने पर रतलाम और उज्जैन जिले के मृतकों को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर श्रधान्जली अर्पित की ।सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त की और स्थानीय प्रशासन को मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए ।


Conclusion:नीमसाब्दी गांव में मृतकों के शव दोपहर 3:00 बजे के बाद पहुंचे। जहां से तीन परिवारों के 10 सदस्यों की अर्थीयां एक साथ उठी।गमगीन माहौल के बीच सभी मृतकों का अन्तिम संस्कार किया गया।

बाइट _01_ मदन ( हादसे मे घायल )
Last Updated : Jul 17, 2019, 2:36 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.