रतलाम। जिले में क्षय रोग के नियंत्रण और नए रोगियों की पहचान के लिए क्षय रोग खोजो अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें जिला अस्पताल की 70 टीमों का गठन किया गया है. जो जिले के दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर क्षय रोग के मरीजों की पहचान करने में जुटी हुई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के करीब 200 कर्मचारी इस अभियान में घर-घर जाकर संदिग्ध मरीजों की पहचान में जुटे हुए हैं. वहीं इस अभियान के तहत अब तक 10 नए मरीजों की पहचान कर उनका उपचार भी शुरू कर दिया गया है.
इस अभियान के तहत 15 दिनों में जिले के दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर क्षय रोग के संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाएगी. वहीं अभियान के नोडल अधिकारी के अनुसार इस अभियान में अब तक करीब 300 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से क्षय रोग के 10 नए मरीज खोजने में सफलता हासिल हुई है.