राजगढ़। नरसिंहगढ़ के छोटे तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया. वहीं नगरपालिका की लापरवाही ने मानवता को शर्मसार कर दिया. दरअसल नगरपालिका के पास शव वाहन ना होने के कारण लाश को कचरे की ट्रैक्टर-टॉराली में ले जाया गया. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है.
वहीं हादसे के दौरान युवक कपड़े पहने हुआ था, जबकि अगर वो तालाब में नहाने के लिए जाता,तो कपड़े उसके शरीर पर नहीं होते. इसलिए पुलिस जांच में जुटी है कि ये कोई हादसा था, खुदकुशी या हत्या. हर पहलू पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.
बता दें कि तालाब किनारे से गुजर रहे एक शख्स ने तालाब में युवक को डूबता देख आसपास के लोगों को खबर की. हालांकि जमा हुए लोगों में से भी किसी को तैरना नहीं आता था, ऐसे में लोगो ने चेन बनाकर युवक को तालाब से निकालने की कोशिश की, लेकिन जब तक वे उसे निकाल पाते, तब तक युवक की डूबकर मौत हो चुकी थी.
गौरतलब है कि हाल ही में खुदाई के बाद तालाब खासा गहरा हो गया है, जबकि यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं. तमाम योजनाओं और निर्माण कार्यों पर कई गुना अधिक राशि खर्च करने वाली नगरपालिका के पास शव वाहन भी नहीं है, जिसके चलते हादसे के बाद शव को कचरे की ट्रैक्टर-ट्रॉली से अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया, इससे लोगों में बेहद आक्रोश है.