ETV Bharat / state

ब्यावरा विधानसभा: सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लगी मतदाताओं की कतार - Voting started in Biaora

राजगढ़ की ब्यावरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है. यहां युवाओं के साथ-साथ दिव्यांग भी वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं.

Voting started in Biaora
ब्यावरा में शुरू हुआ मतदान
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:39 AM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है. इन 28 सीटों में राजगढ़ की ब्यावरा विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. लगातार लोग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं.

ब्यावरा में शुरू हुआ मतदान

विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही दिव्यांग भी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. हालांकि, पहले ही दिव्यांग और 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट के जरिए मतदान हो चुके हैं. इस दौरान जो भी शख्स बच गए थे, आज वे पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MP उपचुनाव: बड़ामलहरा में मतदान शुरू, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

कौन हैं प्रत्याशी

राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर कांग्रेस ने रामचंद्र दांगी को मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने नारायण सिंह पंवार को प्रत्याशी बनाया है.

गोवर्धन दांगी के निधन से खाली हुई सीट

ब्यावरा विधानसभा सीट कांग्रेस के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गोवर्धन दांगी ने यहां बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को महज 826 वोटों से हराया था. लिहाजा कांग्रेस अपनी सीट बचाए रखने के लिए पूरी कोशिश करेगी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का यहां खासा दबदबा माना जाता है. लिहाजा इस बार भी उनकी पसंद के प्रत्याशी को ही मौका दिया गया है.

अब तक 14 विधानसभा चुनाव हुए

ब्यावरा विधानसभा सीट के सियासी इतिहास पर नजर डाली जाए, तो 1951 से लेकर अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से यो सीट जीतती रही है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां जीत दर्ज कर चुके हैं. ब्यावरा विधानसभा सीट पर अब तक 14 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिनमें पांच बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की, तो चार बार बीजेपी के प्रत्याशी ने बाजी मारी. चार बार निर्दलीय प्रत्याशी जीते, तो एक बार जनता दल ने जीत का स्वाद चखा था.

ये भी पढ़ें- एमपी उपचुनाव 2020: 19 जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, मतदाताओं में भारी उत्साह

ब्यावरा के जातिगत समीकरण

ब्यावरा विधानसभा सीट के जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो, यहां दांगी और सोंधिया समाज का दबदबा माना जाता है. यहां दांगी समाज का वोट 30 से 35 हजार के बीच में है, तो सोंधिया समाज के मतदाता 25 से 30 हजार के बीच हैं. लिहाजा पार्टियां इन्हीं जातियों से आने वाले प्रत्याशियों पर दांव लगाती हैं. लेकिन दांगी और सोंधिया बहुल इलाके में लोधी, गुर्जर, मीणा और यादव मतदाता निर्णायक साबित होते रहे हैं.

ब्यावरा के मतदाता

वहीं बात की जाए ब्यावरा विधानसभा सीट के मतदाताओं की, तो यहां कुल 2 लाख 25 हजार 296 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 15 हजार 984 पुरुष मतदाता हैं, तो 1 लाख 9 हजार 311 महिला मतदाता. जो पहली बार उपचुनाव में मतदान करेंगे.

राजगढ़। मध्य प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है. इन 28 सीटों में राजगढ़ की ब्यावरा विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. लगातार लोग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं.

ब्यावरा में शुरू हुआ मतदान

विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही दिव्यांग भी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. हालांकि, पहले ही दिव्यांग और 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट के जरिए मतदान हो चुके हैं. इस दौरान जो भी शख्स बच गए थे, आज वे पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MP उपचुनाव: बड़ामलहरा में मतदान शुरू, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

कौन हैं प्रत्याशी

राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर कांग्रेस ने रामचंद्र दांगी को मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने नारायण सिंह पंवार को प्रत्याशी बनाया है.

गोवर्धन दांगी के निधन से खाली हुई सीट

ब्यावरा विधानसभा सीट कांग्रेस के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गोवर्धन दांगी ने यहां बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को महज 826 वोटों से हराया था. लिहाजा कांग्रेस अपनी सीट बचाए रखने के लिए पूरी कोशिश करेगी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का यहां खासा दबदबा माना जाता है. लिहाजा इस बार भी उनकी पसंद के प्रत्याशी को ही मौका दिया गया है.

अब तक 14 विधानसभा चुनाव हुए

ब्यावरा विधानसभा सीट के सियासी इतिहास पर नजर डाली जाए, तो 1951 से लेकर अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से यो सीट जीतती रही है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां जीत दर्ज कर चुके हैं. ब्यावरा विधानसभा सीट पर अब तक 14 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिनमें पांच बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की, तो चार बार बीजेपी के प्रत्याशी ने बाजी मारी. चार बार निर्दलीय प्रत्याशी जीते, तो एक बार जनता दल ने जीत का स्वाद चखा था.

ये भी पढ़ें- एमपी उपचुनाव 2020: 19 जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, मतदाताओं में भारी उत्साह

ब्यावरा के जातिगत समीकरण

ब्यावरा विधानसभा सीट के जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो, यहां दांगी और सोंधिया समाज का दबदबा माना जाता है. यहां दांगी समाज का वोट 30 से 35 हजार के बीच में है, तो सोंधिया समाज के मतदाता 25 से 30 हजार के बीच हैं. लिहाजा पार्टियां इन्हीं जातियों से आने वाले प्रत्याशियों पर दांव लगाती हैं. लेकिन दांगी और सोंधिया बहुल इलाके में लोधी, गुर्जर, मीणा और यादव मतदाता निर्णायक साबित होते रहे हैं.

ब्यावरा के मतदाता

वहीं बात की जाए ब्यावरा विधानसभा सीट के मतदाताओं की, तो यहां कुल 2 लाख 25 हजार 296 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 15 हजार 984 पुरुष मतदाता हैं, तो 1 लाख 9 हजार 311 महिला मतदाता. जो पहली बार उपचुनाव में मतदान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.