राजगढ़। कहते हैं न कि 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, ऐसा ही एक घटना जिले के खिलचीपुर नगर से सामने आई. जहां आज दोपहर के समय एक ऑटो रिक्शा अनियंंत्रित होकर 40 फीट कुएं में जाकर गिर गया, गनीमत ये रही कि ऑटो चालक और उसमें सवार युवक बच गए.
इस समय खेती में बुवाई का समय चल रहा है. जिसके चलते ऑटो रिक्शा में कुछ ग्रामीण शहर से खाद्य और सोयाबीन रखकर गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर से क्रॉसिंग के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर रास्ते में पड़ने वाले एक कुएं में जा गिरा. साथ में चालक और युवक भी कुए में जा गिरे. गनीमत ये रही कि कुएं में पानी का स्तर काफी अच्छा था यानी पानी ज्यादा गहराई में नहीं था. जिसके चलते ऑटो में बैठे युवक और चालक को सिर्फ मामूली चोट आई हैं, जबकि ऑटो पानी में डूब गया.
घटना को देखकर वहां मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिनकी मदद से पहले ऑटो चालक और युवक को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद ऑटो को भी बाहर निकाला गया. वहीं घटना से सभी लोग अचंभित हो गए.