राजगढ़। नरसिंहगढ़ के व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही ढंग से हो सके, इसके लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपकर दुकानों के खुलने का वक्त बदलने की मांग की है. राजगढ़ जिला ग्रीन जोन में है, जिसकी वजह से यहां व्यापारियों को छूट मिली है, सुबह नौ बसे से शाम चार बजे तक अपनी दुकान खोल सकते हैं, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से व्यापारियों ने ये मांग की है.
दरअसल, राजगढ़ जिले मे कोरोना वायरस मरीज नहीं होने के चलते ग्रीन जोन में रखा गया है. यही वजह है कि जिला प्रशासन द्वारा सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति व्यापारियों को दी गई है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से नहीं होने और बेवजह लोगों की घूमने के कारण नरसिंहगढ़ के व्यापारियों ने अनुभाग अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समय में परिवर्तन की मांग की है.
व्यापारियों का कहना है कि, बाजार खुलने का समय बदल कर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया जाए. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन किया जा सके. बाजार के बहाने बेवजह घूमने वाले लोग सड़कों पर ना घूम सकें. इससे पूरे मामले को लेकर अनुभवी अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि, हमें एक ज्ञापन मिला है. जिसे हम वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अग्रेषित कर समाधान की कोशिश करेंगे.