राजगढ़। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तीन नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि यह तीनों मरीज सारंगपुर के वार्ड क्रमांक 8 के रहने वाले हैं और यह हाई रिस्क कांटेक्ट वाले मरीज है.
जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ब्यावरा अब सारंगपुर राजगढ़ जिले में हॉटस्पाट बनता जा रहा है. शुक्रवार को शहर के वार्ड नंबर आठ में तीन नए मरीज मिलके बाद वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. हालांकि शुक्रवार को सात मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर भी लौट गए, ठीक होने वाले मरीजों में 6 लोग नरसिंहगढ़ और एक राजगढ़ का है. जिले में अब तक 2 हजार 393 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 2 हजार 264 लोगों के सैंपल मिल चुके हैं. फिलहाल अब तक जिले में कोरोना की संख्या 101 हो चुकी है, वहीं 64 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अभी कोरोना के 31 एक्टिव केस है.