राजगढ़। शहर के किराना व्यापारी के दुकान में चोरी की घटना सामने आई है. गजानंद ट्रेडर्स में चोरों ने रस्सी का फंदा तैयार कर दुकान से लहसुन के कट्टे को चोरी कर लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरापियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल में शहर के कारोबारी गणेश साह की दुकान से लहसुन के कट्टे कम हो रहे थे. 13 अगस्त को गणेश साहू ने लहसुन के कट्टे गिन कर रखे. लेकिन 14 अगस्त को जब दुकान खोलकर दुबारा गिनती की तो लहसुन का एक कट्टा गायब मिला.जिससे उन्हें चोरी की आशंका हुई. जिसके बाद उन्होंने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
चोरी की घटना के बाद गणेश साहू चौकन्ने हो गए. 16 अगस्त की रात को जब वे दुकान की रखवाली कर रहे थे, तभी रात के 2 बजे सामान बजने की आवाज सुनाई देने पर वो दुकान के गोदाम पंहुचे. जहां उन्हें बगल के दुकान समीर ट्रेडर्स का कर्मचारी भागता दिखा. गजानन्द ट्रेडर्स के दुकानदार ने बताया कि उसके यहां से 13 लहसुन के कट्टे गायब हैं.
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि समीर ट्रेडर्स के कर्मचारी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी के पास से 5 किवंटल लहसुन भी बरामद किया हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें कल सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा.