राजगढ़। देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. मध्यप्रदेश में लगातार मजदूरों का आना लगा हुआ है. जिसे देखते हुए शासन ने ग्रामीण वासियों को सचेत किया है कि बिना जांच के किसी को भी गांव में प्रवेश ना दें. वहीं राजगढ़ जिले के आगर गांव में प्रारंभिक सीमा पर एक बैनर लगाया है, जिसमें लिखा है कि अगर आप कोरोना संक्रमित स्थान से आए हैं तो पहले अपनी जांच करवाएं, उसके बाद गांव में प्रवेश मिलेगा.
मध्यप्रदेश के कई जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है और लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है कि वो घरों से बाहर ना निकले, साथ ही बिना अनुमति के किसी को भी गांव में आने या जाने ना दें. जिसे देखते हुए राजगढ़ जिले के आगर गांव ने एक नई पहल की शुरूआत की है. जिसमें उन्होंने गांव की सीमा पर एक बैनर लगाया है और लिखा है कि अगर आप किसी कोरोना संक्रमित जगह से आए हैं, तो अपना जांच करवा कर आएं और उसी के बाद गांव में प्रवेश करें, नहीं तो आपका गांव में प्रवेश निषेध है.
गांव के सरपंच ने बताया कि कोई व्यक्ति अगर संक्रमित इलाकों से आता है और वो रोग ग्रस्त होता है तो पूरे गांव को इससे खतरा है. जिसकी वजह से सतर्कता के लिए ये कदम उठाया गया है. ताकि गांव को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.