राजगढ़। जहां कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी को लेकर भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि अगर जरूरी काम ना हो, तो घरों से बाहर ना निकले. इसी दौरान जहां पुलिस लगातार लोगों की सुरक्षा में जुट गई है और उनकी शिकायतों का निवारण भी कर रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत लेकर ना जाना पड़े, इसके लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने खुद का नंबर और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए हैं. शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
उन्होंने पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि अगर आपकी कोई शिकायत है, तो नंबरों पर पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं. लॉकडाउन के चलते इन्हें कार्यालय में उपस्थित होने की जरुरत नहीं होगी.