राजगढ़। जनपद पंचायत खिलचीपुर के सब इंजीनियर विनय कुशवाह के साथ मारीपीट का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में जनपद पंचायत के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने जनपद पंचायत की तालाबंदी कर आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की है.
दअरसल, राजगढ़ के जनपद पंचायत खिलचीपुर में पदस्थ विनय कुशवाह ने आरोप लगाते हुए कहा, कि गांव के सरपंच के बेटे रमेश तंवर ने तालाब की डीबी को लेकर मेरे साथ झगड़ा किया और बाद में मारपीट की. सब इंजीनियर के साथ हुई मारपीट के बाद खिलचीपुर के अधिकारी-कर्मचारियों ने, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जनपद पंचायत में तालाबंदी कर दी और गिरफ्तारी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं खिलचीपुर पुलिस ने सब इंजीनियर विनय कुशवाह के साथ हुई मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.