राजगढ़। शहर में भारी बारिश के चलते कलेक्टर ने आज स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी किया है. राजगढ़ में पिछले कुछ घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रशासन अर्लट पर है और भारी बारिश के कारण अधिकतर जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
![schools will be on leave due to rain Collector issued orders in rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4380793_thkk.jpg)