राजगढ़। ब्यावरा घटना के बाद तबादलों का दौर शुरू हो गया है. राजगढ़ एसडीएम को ब्यावरा का नया एसडीएम बनाया गया है. बताया जा रहा है कि रमेश पांडे की जगह संदीप अस्थाना को नया एसडीएम बनाया गया है. एसडीएम रमेश पांडे को मुख्यालय में पदस्थ किया गया है.
राजगढ़ जिले में रविवार के दिन एक बड़ी घटना घटित हुई. जिसमें नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में रैली का आयोजन किया गया था. वहीं इस दौरान प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई थी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा तबादला किया गया है. इसमें सबसे पहले ब्यावरा एसडीएम को बदलते हुए राजगढ़ एसडीएम को उनका स्थान दिया गया है.
बता दें जहां इस मामले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर एफआई आर दर्ज हो चुकी है. बीजेपी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. उनकी मांग है कि जिला कलेक्टर और एसडीएम पर भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. इसमें बीते दिन बीजेपी का एक दल पूरी घटना की जांच करने राजगढ़ आया हुआ था. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस घटना को लेकर और प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के लिए राजगढ़ के ब्यावरा में धरना प्रदर्शन करेंगे.
गौरतलब है कि बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रोड पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रशासन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहा था. बीच रास्ते में प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटाया जा रहा था, तभी डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने लगीं, उसी समय किसी प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच लिए.