राजगढ़। राजगढ़ पुलिस को सटोरियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सटोरिये ऑनलाइन ट्रांजक्शन के माध्यम से सट्टा लगाते थे. पुलिस ने सवा करोड़ रुपए की लेन देन का हिसाब समेत मोबाइल,कैश , लैपटॉप समेत कई चीजें बरामद की हैं.
क्या है पूरा मामला
⦁ साइबर सेल और पुलिस ने पांच सटोरियों को किया गिरफ्तार
⦁ आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप पकड़ा
⦁ अपराधियों के पूराने ट्रांजक्शन के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा
⦁ एक करोड़ 28 लाख के ट्रांजक्शन का हिसाब सटोरियों के पास से मिला
⦁ मोबाइल, लैपटॉप, हिसाब-किताब का रजिस्टर बरामद
⦁ साइबर सेल की मदद से मिली सफलता