राजगढ़। जिला प्रशासन की पहल पर “बादल पर पांव है” योजना के तहत पढ़ाई छोड़ चुकी 2485 छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी. इस मौके पर इतनी बड़ी संख्या में पढ़ाई छोड़ चुकी छात्राओं का एक साथ परीक्षा देने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया. इस रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट कलेक्टर को प्राप्त हुआ.
जिला प्रशासन के सभी विभागों के प्रयास से पढ़ाई छोड़ चुकी छात्राओं को पुन: शिक्षा से जोड़ने के लिए “बादल पर पांव है' योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत उनके अभिभावकों और ससुराल वालों से संपर्क किया गया था. जिसके बाद 2485 छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भाग लिया.
सोमवार को जिला प्रशासन ने उनकी तैयारी के लिए मिड टर्म परीक्षा और संवाद कार्यक्रम स्थानीय स्टेडियम मैदान पर आयोजित किया गया था. मिड टर्म समाप्त होने के बाद आज यूनाइटेड किंग्डम ने इस पहल को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड मानते हुए प्रमाण पत्र जारी किया है.