ETV Bharat / state

Rajgarh Crime News: मामूली विवाद में पति ने पत्नी की काटी नाक, चाकू से किया जानलेवा हमला - ईटीवी भारत न्यूज

Rajgarh Crime News: राजगढ़ में पति की हैवानियत देखने को मिली है, जहां मामूली घरेलू कहासुनी में पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला किया. आरोपी ने अपनी पत्नी की नाक, गले, पेट और जबड़े पर वार किए. इस हमले में जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है. वहीं आरोपी पति फरार है.

Rajgarh Crime News
राजगढ़ क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 6:12 PM IST

राजगढ़। Rajgarh Crime News: जिले के बरखेड़ा खुर्रम गांव में पारिवारिक विवाद में पति की हैवानियत सामने आई है, जहां पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. गुस्साए पति ने पहले तो मारपीट की बाद में पत्नी की नाक चाकू से काट डाली, इतना ही नहीं उसने चाकू से गले,जबड़े,पेट और हाथ पर हमला किया है. वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया है.

राजगढ़ क्राइम न्यूज

पत्नी की काटी नाक (Domestic Violence In Rajgarh)
जानकारी के अनुसार, राजगढ़ के छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा खुर्रम गांव में दिनेश (पिता मांगीलाल वर्मा) का पत्नी चंदाबाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पति ने चाकू चला दिया. गुस्साए पति ने चंदा पर नाक,कान,गले और पेट पर कई वार किए. इस हमले में महिला का एक होंठ कट गया, जिससे वह बोल नहीं पा रही है.

Hoshangabad train accident: घरेलू विवाद में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, बेटे का शव देख सुध खो चुके पिता को दूसरी ट्रेन ने कुचला

होंठ कटने के कारण बोल नहीं पा रही पीड़िता

इधर परिवार वालों ने सरपंच को मामले की जानकारी दी, महिला को छापीहेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पहले राजगढ़ जिला अस्पताल और फिर वहां से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया. इधर आरोपी पति हमले के बाद मौके से भाग निकला. पुलिस भी महिला के बोल नहीं पाने की वजह से बयान नहीं दर्ज कर पाई है, इसी कारण से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

राजगढ़। Rajgarh Crime News: जिले के बरखेड़ा खुर्रम गांव में पारिवारिक विवाद में पति की हैवानियत सामने आई है, जहां पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. गुस्साए पति ने पहले तो मारपीट की बाद में पत्नी की नाक चाकू से काट डाली, इतना ही नहीं उसने चाकू से गले,जबड़े,पेट और हाथ पर हमला किया है. वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया है.

राजगढ़ क्राइम न्यूज

पत्नी की काटी नाक (Domestic Violence In Rajgarh)
जानकारी के अनुसार, राजगढ़ के छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा खुर्रम गांव में दिनेश (पिता मांगीलाल वर्मा) का पत्नी चंदाबाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पति ने चाकू चला दिया. गुस्साए पति ने चंदा पर नाक,कान,गले और पेट पर कई वार किए. इस हमले में महिला का एक होंठ कट गया, जिससे वह बोल नहीं पा रही है.

Hoshangabad train accident: घरेलू विवाद में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, बेटे का शव देख सुध खो चुके पिता को दूसरी ट्रेन ने कुचला

होंठ कटने के कारण बोल नहीं पा रही पीड़िता

इधर परिवार वालों ने सरपंच को मामले की जानकारी दी, महिला को छापीहेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पहले राजगढ़ जिला अस्पताल और फिर वहां से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया. इधर आरोपी पति हमले के बाद मौके से भाग निकला. पुलिस भी महिला के बोल नहीं पाने की वजह से बयान नहीं दर्ज कर पाई है, इसी कारण से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.