राजगढ़। जिले की पांचों विधानसभाओं में से एक राजगढ़ विधानसभा का चुनाव इस बार बढ़ा ही दिलचस्प नजर आ रहा है. जिसमें वर्ष 2018 में एक दूसरे से सामना कर चुके दोनों ही प्रत्याशी 2023 में फिर से एक दूसरे के आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने विधायक बापू सिंह तंवर को अपना प्रत्याशी बनाया है और भाजपा ने भी 2018 में हारे हुए प्रत्याशी अमर सिंह यादव को मैदान में उतारा है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान का काउंट डाउन शुरू हो चुका है ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं.
बापू सिंह तंवर का वीडियो वायरल: आपको बता दें कि ''भाजपा प्रत्याशी अमर सिंह यादव के समर्थन में पूर्व में चुनावी सभा को संबोधित करने राजगढ़ आए भाजपा के दिग्गज नेताओं ने विधानसभा चुनाव को धर्म-अधर्म की लड़ाई बताते हुए कांग्रेस को सनातन धर्म का विरोधी बताया. वहीं, भगवान राम को काल्पनिक बताने वालों को चुनाव में सबक सिखाने की बात कही गई थी. जिसके जवाब में कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी बापू सिंह तंवर भी पीछे नहीं हट रहे हैं. अपने क्षेत्र में रोड शो करते हुए जनसमर्थन मांग रहे हैं. अपने समाज के मतदाताओं के बीच पहुंचकर उन्हें चेतावनी भी दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर का जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे वे रोड शो के दौरान अपने ही समाज के मतदाताओं से बाबा रामदेव के नाम पर वोट मांगते हुए उनके विरोधी को एक भी वोट देने वाले को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं.
पंजे का बटन दबाओ, बाबा रामदेव का आशीर्वाद पाओ: राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर के द्वारा अपने समाज के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा जा रहा है कि, ''सारे लोग मिलकर ऊंचा हाथ उठाओ, सभी लोग 17 तारीख के दिन हाथ के पंजे का बटन दबाने का काम करेंगे. जो-जो पंजे का बटन दबायेंगा सीधा बाबा रामदेव का आशीर्वाद मिलेगा. ये टिकट मुझे नहीं मिला बाबा रामदेव जी को मिला है. क्योंकि ये चुनाव बाबा लड़ रहा है, ये टिकट और चुनाव बाबा का चमत्कार है. इतिहास के पन्नों से आप जीत जाओगे. बाबा की कभी हार नहीं होती, भाईयों देखना भूल मत कर देना और श्राप के भागीदार मत बन जाना. एक श्राप को हटाने में हमें 720 साल लग गए, नहीं तो फिर से हमें सात पीढ़ियां लग जाएगी, तब जाकर हमारा नंबर आएगा.''
वोट नहीं दिया तो करूंगा आत्महत्या: इसके अतिरिक्त कांग्रेस विधायक वा प्रत्याशी बापू सिंह तंवर ने मौजूदा जनसमूह को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, ''जिसने हमारे मंदिर में रोक लगाने का काम किया, छात्रावास में रोक लगाने का काम किया और जिसने हमें चोर कहा, हमारी जात को बदनाम करने का काम किया. हमारे पोस्टर पर गोबर पुतवाया, हमारे पोस्टर निकलवाने का काम किया, क्या ऐसे व्यक्ति को वोट दोगे. दे ही मत देना, नहीं तो समझ लेना मोहनपुरा बांध भरा है. पत्थर बांधकर पानी में कूद जाऊंगा फिर तुम्हे बापू सिंह कभी नहीं मिलेगा ढूंढते रह जाओगे. याद रखना ये जिंदगी और मौत का चुनाव है.''
सौंधिया व तंवर निर्णायक भूमिका में: गौरतलब है कि राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सौंधिया व तंवर समाज की बहुल्यता होने के चलते ये दोनों ही समाज आने वाले विधायक के लिए निर्णायक भूमिका निभाते हैं. जहां भाजपा चुनाव को धार्मिक रूप देकर अपनी और परिवर्तित करना चाहती है. ऐसे में कांग्रेस विधायक वा प्रत्याशी बापू सिंह तंवर भी पीछे नहीं हट रहें हैं. क्योंकि वे भी तंवर समाज से ताल्लुक रखते हैं और वे वायरल वीडियो के मुताबिक अपने समाज का एक भी मत अपने विरोधी को नहीं दिलवाना चाहते. जिसमें वे अपने समाज के मतदाताओं को खुलेआम चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं.