ETV Bharat / state

राजगढ़ जिले में कम हो रही कोरोना की जांच, लगातार बढ़ रहा संक्रमण का खतरा - राजगढ़ में कोरोना जांच में लापरवाही

राजगढ़ जिले में लगातार हो रही है कोरोना वायरस की कम जांच के चलते संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है, इसके बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Rajgarh Backward in testing samples of corona virus
कोरोना की कोरोना जांच में पिछड़ा राजगढ़
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:57 PM IST

राजगढ़। लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सरकारें बचाव के तमाम प्रयास कर रही है. मध्य प्रदेश के जिलों में अधिक से अधिक टेस्टिंग कर कोरोना मरीजों को आईडेंटिफाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि जिले में कम से कम 300 सैंपल जांच का लक्ष्य लेकर चलें, लेकिन राजगढ़ में हालत कुछ उलट ही हैं, यहां ट्रूनॉट मशीन होने के बाद भी उसकी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिले में रोजाना मात्र 100 से 200 ही टेस्टिंग की जा रही है.

कोरोना की कोरोना जांच में पिछड़ा राजगढ़

1 अगस्त से 16 अगस्त तक के आंकड़े

तारीखअब तक कुल मरीजसैंपलिंगअब तक कुल सैंपल
1 अगस्त311465916
2 अगस्त370486168
3 अगस्त377156415
4 अगस्त3881996723
5 अगस्त389506773
6 अगस्त391976870
7 अगस्त4111286998
8 अगस्त4181007098
9 अगस्त423187116
तारीखअब तक कुल मरीजसैंपलिंगअब तक कुल सैंपल
10 अगस्त4262957411
11 अगस्त4361677578
12 अगस्त4431607738
13 अगस्त4821647903
14 अगस्त4931748070
15 अगस्त5362008470


औसत मात्र 95 जांच
17 मई से अभी तक 91 दिन हो चुके हैं और जिले में अभी तक लगभग 9000 सैंपल लिए गए हैं, एवरेज निकाला जाए तो यह तकरीबन 95 के आसपास है, जो सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार काफी कम है. विभाग की एस लापरवाही से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा ठीक से पता नहीं लग पा रहा है, जिससे जिले में लगातार संक्रमण के और भी विकराल होने की आशंका बढ़ रही है.

कलेक्टर ने जारी किया था नोटिस
जिले में लगातार सैंपल को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली थी, जिस के बाद समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया था कि समस्त बीएमओ के खिलाफ एक नोटिस जारी किया जाए और उनसे कारण पूछा जाए कि कम सैंपलिंग क्यों हो रही है. बावजूद इसके जिले में अभी कर सैंपलिंग नहीं बढ़ाई जा सकी.

सीएमएचओ की सफाई
इस बारे में जब से सीएमएचओ डॉ यदु से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी 200 से 300 सैंपलिंग की जा रही हैं. परंतु डॉक्टर यदु ने भी माना कि बीच में सैंपलिंग में थोड़ी गिरावट देखी गई थी. अब फिर से विभाग सैंपलिंग रफ्तार से करेगा.

रोज बड़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण
जिले में पहला मरीज लॉकडाउन 3 के खत्म होने के बाद अनलॉक के दौर में 17 मई को आया था. उसके बाद यहां पर लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 550 से ऊपर पहुंच चुकी है. ऐसे में टेस्टिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामयाजा जनता को उठाना पड़ सकता है.

राजगढ़। लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सरकारें बचाव के तमाम प्रयास कर रही है. मध्य प्रदेश के जिलों में अधिक से अधिक टेस्टिंग कर कोरोना मरीजों को आईडेंटिफाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि जिले में कम से कम 300 सैंपल जांच का लक्ष्य लेकर चलें, लेकिन राजगढ़ में हालत कुछ उलट ही हैं, यहां ट्रूनॉट मशीन होने के बाद भी उसकी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिले में रोजाना मात्र 100 से 200 ही टेस्टिंग की जा रही है.

कोरोना की कोरोना जांच में पिछड़ा राजगढ़

1 अगस्त से 16 अगस्त तक के आंकड़े

तारीखअब तक कुल मरीजसैंपलिंगअब तक कुल सैंपल
1 अगस्त311465916
2 अगस्त370486168
3 अगस्त377156415
4 अगस्त3881996723
5 अगस्त389506773
6 अगस्त391976870
7 अगस्त4111286998
8 अगस्त4181007098
9 अगस्त423187116
तारीखअब तक कुल मरीजसैंपलिंगअब तक कुल सैंपल
10 अगस्त4262957411
11 अगस्त4361677578
12 अगस्त4431607738
13 अगस्त4821647903
14 अगस्त4931748070
15 अगस्त5362008470


औसत मात्र 95 जांच
17 मई से अभी तक 91 दिन हो चुके हैं और जिले में अभी तक लगभग 9000 सैंपल लिए गए हैं, एवरेज निकाला जाए तो यह तकरीबन 95 के आसपास है, जो सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार काफी कम है. विभाग की एस लापरवाही से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा ठीक से पता नहीं लग पा रहा है, जिससे जिले में लगातार संक्रमण के और भी विकराल होने की आशंका बढ़ रही है.

कलेक्टर ने जारी किया था नोटिस
जिले में लगातार सैंपल को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली थी, जिस के बाद समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया था कि समस्त बीएमओ के खिलाफ एक नोटिस जारी किया जाए और उनसे कारण पूछा जाए कि कम सैंपलिंग क्यों हो रही है. बावजूद इसके जिले में अभी कर सैंपलिंग नहीं बढ़ाई जा सकी.

सीएमएचओ की सफाई
इस बारे में जब से सीएमएचओ डॉ यदु से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी 200 से 300 सैंपलिंग की जा रही हैं. परंतु डॉक्टर यदु ने भी माना कि बीच में सैंपलिंग में थोड़ी गिरावट देखी गई थी. अब फिर से विभाग सैंपलिंग रफ्तार से करेगा.

रोज बड़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण
जिले में पहला मरीज लॉकडाउन 3 के खत्म होने के बाद अनलॉक के दौर में 17 मई को आया था. उसके बाद यहां पर लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 550 से ऊपर पहुंच चुकी है. ऐसे में टेस्टिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामयाजा जनता को उठाना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.