ETV Bharat / state

पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों में मिल रही गड़बड़ियां, सीईओ ने दिए जांच के निर्देश - पंचायत महुआ

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील की कई पंचायतों में चल रहे शासकीय कार्यों में गड़बड़ी की खबरें आई हैं. जिसके बाद पंचायत सीईओं ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई बात कही है.

पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों में मिल रही गड़बड़ियां
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 7:34 PM IST

राजगढ़। जिले की नरसिंहगढ़ तहसील की ग्राम पंचायतों में चल रहे शासकीय निर्माण कार्यों में अनियमित्ताएं की खबरें सामने आने के बाद जनपद पंचायत सीईओ शंकर पांसे पंचायतों की जांच करने पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जांच के बाद आगे कार्रवाई की बात कही.

पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों में मिल रही गड़बड़ियां


ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत महुआ में सीसी रोड के निर्माण, पुलिया निर्माण सहित कई दूसरे कामों में भ्रष्टाचार किया गया है, ग्रामीणों ने बताया कि चार महीने पहले बना सीसी रोड घटिया निर्माण की वजह से खराब हो गया है. जिसके चलते ग्राम पंचायत महुआ में ग्रामीणों को परेंशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं


जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत पूर्व विधायक गिरीश भंडारी ने वरिष्ट स्तर पर थी, लेकिन जांच में इस तरह की लीपापोती को देखकर अब पूर्व विधायक सीधे विभाग के मंत्री और आला-अफसरों से मुलाकात करने की बात कह रहे हैं.


परसुखेड़ी में मिली अनियमित्ताएं


इधर जांच टीम को परसुखेड़ी पंचायत में खासी अनियमित्ताएं देखने को मिली है. विशेषकर पीएम आवास और सार्वजनिक कूप, श्मशान कूप में राशि गबन किए जाने के मामले सामने आया है. इसके अतिरिक्त पंचायत में कई अनियमित्ताए भी देखने को मिली है. फिलहाल देखना यह होगा कि आखिरकार गड़बड़झालो के इन मामलो में क्या कार्रवाई होती है.

राजगढ़। जिले की नरसिंहगढ़ तहसील की ग्राम पंचायतों में चल रहे शासकीय निर्माण कार्यों में अनियमित्ताएं की खबरें सामने आने के बाद जनपद पंचायत सीईओ शंकर पांसे पंचायतों की जांच करने पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जांच के बाद आगे कार्रवाई की बात कही.

पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों में मिल रही गड़बड़ियां


ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत महुआ में सीसी रोड के निर्माण, पुलिया निर्माण सहित कई दूसरे कामों में भ्रष्टाचार किया गया है, ग्रामीणों ने बताया कि चार महीने पहले बना सीसी रोड घटिया निर्माण की वजह से खराब हो गया है. जिसके चलते ग्राम पंचायत महुआ में ग्रामीणों को परेंशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं


जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत पूर्व विधायक गिरीश भंडारी ने वरिष्ट स्तर पर थी, लेकिन जांच में इस तरह की लीपापोती को देखकर अब पूर्व विधायक सीधे विभाग के मंत्री और आला-अफसरों से मुलाकात करने की बात कह रहे हैं.


परसुखेड़ी में मिली अनियमित्ताएं


इधर जांच टीम को परसुखेड़ी पंचायत में खासी अनियमित्ताएं देखने को मिली है. विशेषकर पीएम आवास और सार्वजनिक कूप, श्मशान कूप में राशि गबन किए जाने के मामले सामने आया है. इसके अतिरिक्त पंचायत में कई अनियमित्ताए भी देखने को मिली है. फिलहाल देखना यह होगा कि आखिरकार गड़बड़झालो के इन मामलो में क्या कार्रवाई होती है.

Intro:खबर का असर

शिकायतकर्ता से मिले बगैर ही जांच कर लौटी टीम
मामले की उच्च स्तर पर शिकायत करेंगे पूर्व विधायक
नरसिंहगढ़ -
तहसील की ग्राम पंचायत महुआ में गड़बड़झाले की जांच करने पहुंचे अधिकारियो की कार्यप्रणाली भी अब सवालो के घेरे में आ गयी है।
परसूखेड़ी व महुआ में जांच के लिए पहुंचे अधिकारियो ने शिकायतकर्ताओ के कथन लिए ही बगैर ही अपनी जांच पूरी कर ली। शिकायतकर्ता के मुताबिक जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी केवल पंचायत के दबंगो के घर चाय पीकर और कुछ देर पंचायत भवन में बैठकर वापस लौट आए। इन अधिकारियो ने शिकायतकर्ताओ से बातचीत करना तो दूर निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी नही किया। जिसके चलते पंचायत की जांच भी महज औपचारिक बनकर रह गई है। जानकारी के अनुसार इस मामले की पूर्व विधायक गिरीश भंडारी ने वरिष्ट स्तर पर शिकायत की है। लेकिन जांच में इस तरह की लीपापोती को देखकर अब पूर्व विधायक सीधे विभाग के मंत्री और आला-अफ सरो से मुलाकात करने की बात कह रहे है। उल्लेखनीय है कि मामले को लेकर पत्रिका द्वारा लगातार खबरो का प्रकाशन किया जा रहा है।
Body:मिलीभगत से चल रहे गड़बड़झाले -
महुआ पंचायत में सीसी निर्माण के दौरान नाली निर्माण नही किया जाना, लाखो रूपए की लागत से घटिया पुलिया निर्माण, सगे संबंधियो के नाम मस्टर चढ़ाकर राशि में झोलझाल सहित एक ही फ र्म के नाम से लाखो रूपए के बिल लगाए जाने सहित अनियमित्ताओ के कई मामले है। लेकिन बिना मौके पर निरीक्षण कर लौट आना कही ना कही अधिकारियो की मिलीभगत को भी उजागर करता है। क्योंकि घटिया निर्माण के मामलो में पंचायतकर्मियो के साथ-साथ मूल्यांकन कर्ता अधिकारियो की भी बराबर जवाबदेही रहती है। ऐसे में इन अधिकारियो पर भी जांच का शिंकजा कसना चाहिए। जानकारी के अनुसार महुआ पंचायत के मामले में कई राजनीतिक रसूखदार नेता भी अपनी दोषीयो के बचाने में लगे हुए है।
परसुखेड़ी में मिली अनियमित्ताऐ -
इधर जांच टीम को परसुखेड़ी पंचायत में खासी अनियमित्ताऐ देखने को मिली है। विशेषकर पीएम आवास एवं सार्वजनिक कूप, श्मशान कूप में फ र्जी जियोटेक कर राशि गबन किए जाने के मामले सामने आए है। इसके अतिरिक्त पंचायत में कई अनियमित्ताऐ भी देखने को मिली है। फि लहाल देखना यह होगा कि आखिरकार गड़बड़झालो के इन मामलो में क्या कार्रवाई होती है।

Conclusion:बाईट - शंकर पासे सीईओ जनपद पंचायत नरसिंहगढ़
बाईट - ग्रामीण महुआ परसूखेड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.