राजगढ़l मध्यप्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची ने अपने गृह ग्राम खिलचीपुर मतदान केंद्र क्रमांक 242 पहुंचकर पत्नी के साथ मतदान किया. साथ ही सभी से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपली की है. मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची का कहना है कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और देश को मजबूत बनाना चाहिए.
बता दें कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जहां 16 लाख मतदाता आज ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत बंद कर देंगे. उसी क्रम में नेता और अन्य पदाधिकारी अपने मत का प्रयोग करके सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.