राजगढ़। जिले में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से शराब का व्यापार कर रहे हैं और शराब बनाने का भी काम कर रहे हैं, सूचना के आधार पर राजगढ़ के माचलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई की, जहां पुलिस के हाथ हजारों लीटर स्प्रिट और अवैध शराब बनाने का बॉटलिंग प्लांट मिला.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि ग्राम लिम्बोद के रहने वाले फूल सिंह गुर्जर के घर पर जब पुलिस द्वारा दबिश दी गई, तो उनके यहां पर बरामदे में अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था और उनके यहां से हजारों लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया गया है.
जो 17 ड्रम में भरकर रखा हुआ था, जिसका उपयोग शराब बनाने के काम में लाया जाता था, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख आंकी गई है. साथ ही 65 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख और प्लास्टिक औऱ कांच की खाली बोतलें, जिनकी कीमत करीब 5 लाख 50 हजार आंकी गई है.
इनके यहां से और भी शराब बनाने, परिवहन का सामान जब्त किया गया है. इस प्रकार कुल मशरूका की कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है. वहीं इनके द्वारा यह व्यापार तीन जिलों में किया जाता था, जिसमें राजगढ़, आगर मालवा और राजस्थान के झालावाड़ जिले में इनके द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जाती थी. मामले में दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है.