राजगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले गई, इसी दौरान तकरीबन 11:15 बजे के आसपास यूपी एसटीएफ का काफिला राजगढ़ जिले के ब्यावरा से होते हुए गुजरा. नेशनल हाईवे आगरा- मुंबई से उसको ले जाया गया. काफिला गुना से होते हुए बाया शिवपुरी उत्तर प्रदेश पहुंचा.
एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार मोस्ट वांडेट की गिरफ्तारी पर उज्जैन पुलिस की पीठ थपथपा रही है, तो वहीं विपक्ष लगातार इसे एक सोची- समझी साजिश बता रहा है. अब यूपी पुलिस विकास दुबे से पूछताछ करेगी. उसे उत्तर प्रदेश पुलिस की सौ टीमें पिछले 6 दिन से खोज रही थी. हालांकि अब गिरफ्तारी के बाद कई राज से पर्दा उठेगा. एमपी तक पहुंचने के पीछे की कहानी का भी खुलासा हो सकता है.
गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर यूपी एसटीएफ का काफिला राजगढ़ के ब्यावरा से होकर गुजरा - mp police
उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले गई, इसी दौरान तकरीबन 11:15 बजे के आसपास यूपी पुलिस विकास दुबे को लेकर राजगढ़ के ब्यावरा शहर से गुजरी.
![गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर यूपी एसटीएफ का काफिला राजगढ़ के ब्यावरा से होकर गुजरा Police convoy got accused Vikas Dubey from Biaora in Rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7964765-214-7964765-1594335568178.jpg?imwidth=3840)
राजगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले गई, इसी दौरान तकरीबन 11:15 बजे के आसपास यूपी एसटीएफ का काफिला राजगढ़ जिले के ब्यावरा से होते हुए गुजरा. नेशनल हाईवे आगरा- मुंबई से उसको ले जाया गया. काफिला गुना से होते हुए बाया शिवपुरी उत्तर प्रदेश पहुंचा.
एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार मोस्ट वांडेट की गिरफ्तारी पर उज्जैन पुलिस की पीठ थपथपा रही है, तो वहीं विपक्ष लगातार इसे एक सोची- समझी साजिश बता रहा है. अब यूपी पुलिस विकास दुबे से पूछताछ करेगी. उसे उत्तर प्रदेश पुलिस की सौ टीमें पिछले 6 दिन से खोज रही थी. हालांकि अब गिरफ्तारी के बाद कई राज से पर्दा उठेगा. एमपी तक पहुंचने के पीछे की कहानी का भी खुलासा हो सकता है.