ETV Bharat / state

'CMO मुर्दाबाद', 'CMO हटाओ नगर बचाओ' लिखी तख्तियां लटकाये पहुंचे लोग तो मंत्री ने दिया ये आश्वासन - नगरीय प्रशासन मंत्री

राजगढ़ जिले में नगर पालिका परिषद के सामने बड़ी संख्या में लोग गले में तख्तियां टांगे जमा हुए, जिन पर लिखा था, 'सीएमओ मुर्दाबाद, 'सीएमओ हटाओ नगर बचाओ'. जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने उन्हें योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है.

लोगों ने किया मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 10:00 PM IST

राजगढ़। जिले के कुरावर नगर परिषद कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए और नगर परिषद सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें हटाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर वे लोग शामिल रहे, जिनके पास न तो पक्का मकान है और न ही जमीन है. फिर भी प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से उनका नाम काट दिया गया है. महिलाओं ने गले में 'सीएमओ मुर्दाबाद', 'सीएमओ हटाओ नगर बचाओ' लिखी तख्तियां टांग रखी थी.

लोगों ने किया मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने प्रदर्शन
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी समस्या रखी. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मकान कच्चा होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची से उनका नाम सीएमओ के इशारे पर काट दिया गया है, जबकि सहायक कर्मचारी आये दिन परेशान भी करते रहते हैं.मंत्री राज्यवर्धन ने स्थानीय लोगों की सभी मांगें मंजूर करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना का फिर से डोर टू डोर वास्तविक सर्वे करवाया जाएगा, फिर पीएम आवास की सूची की जांच करवाई जाएगी, जिन लोगों का घर कच्चा है और उनका नाम लिस्ट में नहीं है, ऐसे लोगों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा, इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन नागरिकों के लिए आवासीय पट्टे भी दिए जाएंगे.

राजगढ़। जिले के कुरावर नगर परिषद कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए और नगर परिषद सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें हटाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर वे लोग शामिल रहे, जिनके पास न तो पक्का मकान है और न ही जमीन है. फिर भी प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से उनका नाम काट दिया गया है. महिलाओं ने गले में 'सीएमओ मुर्दाबाद', 'सीएमओ हटाओ नगर बचाओ' लिखी तख्तियां टांग रखी थी.

लोगों ने किया मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने प्रदर्शन
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी समस्या रखी. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मकान कच्चा होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची से उनका नाम सीएमओ के इशारे पर काट दिया गया है, जबकि सहायक कर्मचारी आये दिन परेशान भी करते रहते हैं.मंत्री राज्यवर्धन ने स्थानीय लोगों की सभी मांगें मंजूर करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना का फिर से डोर टू डोर वास्तविक सर्वे करवाया जाएगा, फिर पीएम आवास की सूची की जांच करवाई जाएगी, जिन लोगों का घर कच्चा है और उनका नाम लिस्ट में नहीं है, ऐसे लोगों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा, इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन नागरिकों के लिए आवासीय पट्टे भी दिए जाएंगे.
Intro:
नगरीय प्रशासन मंत्री के सामने लगे सीएमओ मुर्दाबाद के नारे


नरसिंहगढ़
कुरावर नगर परिषद कार्यालय के समक्ष बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर नगर परिषद सीएमओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा सीएमओ को हटाने की मांग की। उक्त धरना प्रदर्शन नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने स्थानीय लोगों द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पीएम आवास के हितग्राही शामिल हुए उनका कहना है कि हमारे आवास कच्चे हैं तथा हमरे प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल नाम सूची से काट दिया गया है। नगर परिषद कार्यालय के सामने प्रदर्शन में बड़ी संख्या महिला रही जिन्होंने अपने हाथ में तख्ती टांगे हुई थी जिस पर लिखा हुआ था "सीएमओ मुर्दाबाद, "सीएमओ को हटाओ नगर बचाओ, हितग्राहियों का कहना है कि पीएम आवास की सूची में हमारा नाम पहले शामिल था बाद में हमारा नाम काट दिया गया है यह सब सीएमओ के इशारे पर किया जा रहा है तथा उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सहायक कर्मचारियों द्वारा हमें परेशान किया जा रहा है। जो पात्र हितग्राही हैं उनके नाम हटाकर अपात्र हितग्राहियों के नाम आवास योजना में स्वीकृत हुए हैं।


Body:पीएम आवास का होगा पुनः सर्वे


तलेन जाते हुए नगर की महिलाओं द्वारा पीएम आवास को लेकर मांग जिले के प्रभारी मंत्री से चर्चा की गई। बड़ी संख्या में आई महिला हितग्राही पीएम आवास योजना में नामों को जुड़वाने की मांग कर रही थी। इस पर श्री राज्यवर्धन सिंह ने स्थानीय लोगों की सभी मांग मंजूर करते हुए कहा कि पीएम आवास को पुनः डोर टू डोर वास्तविक सर्वे करवाया जाएगा तथा उन्होंने कहा है कि पूरी पीएम आवास की सूची की जांच करवा लूंगा और जो जो ऐसे लोग हैं जिनका घर कच्चा है उनका नाम लिस्ट में नहीं आया है और वह वास्तव में आवास हिना हितग्राही हैं ऐसे लोगों को योजनाओं के लाभ दिलवाया जाएंगे तथा मुख्यमंत्री आवास के तहत आवासहीन नागरिकों के लिए आवासीय पट्टे दिए जाएंगेConclusion:प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने दिया आश्वासन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.