राजगढ़। जिले की पचोर तहसील के अंतर्गत आने वाले टप्पल इलाके में राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित कुछ जानवरों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. तलेन के पास निशाना गांव में एक खेत से 4 मई को लगभग 15 मोर, 1 हिरण और 1 मेमने सहित कई पशु संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, पशु चिकित्सक और वन अमले ने घटना स्थल का मुआयना किया और मृत पक्षियों के शव परीक्षण के लिए विशेषज्ञों के पास भेजे.
एक सप्ताह बाद भी नहीं आई मृत पक्षियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
प्रशासन के अनुसार इस क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित वन्य प्राणियों की संख्या काफी अधिक है. पशु-पक्षियों की मौत प्रारंभिक तौर पर किसी विषैली चीज के खाने से हो सकती है. वहीं जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.