राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में लॉकडाउन में 3 घंटे की ढील दिए जाने के बाद आज सुबह 8 से 12 बजे तक मुख्य बाजार पूरी तरह से खुल गया था. इस दौरान जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि बाजार में तैनात प्रशासन की टीम ने भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्पेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिए. साथ ही एसडीएम व तहसीलदार सहित पुलिस टीम ने दुकानदारों को ज्यादा भीड़ नहीं लगाने के निर्देश दिए. इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी मार्केट की व्यवस्थाओं की निगरानी की गई.
गृह मंत्रालय और राज्य शासन के निर्देशों पर लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. हालांकि छूट के बाजार इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा ही नजर आ रहा है. बाजार में रेडीमेड, मोबाइल, जनरल स्टोर, जूते चप्पल आदि दुकानों की बिना परमिशन के ही खोली जा रहा है. वहीं सिर्फ किराना, सीमेंट, सरिया, खाद, बीज, खली की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है.