राजगढ़। राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां गुरुवार को 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 123 हो गई है. ब्यावरा और नरसिंहगढ़ में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन घोषित कर दिया है.
गुरुवार को मिले कोरोना मरीजों में ब्यावरा के 9 मरीज जिले के जीरापुर से 6 मरीज, खिलचीपुर में 5 मरीज बोड़ा में 2 मरीज मिले हैं. वहीं अच्छी खबर यह है कि गुुरूवार को 10 स्वस्थ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
जिले में अब तक 1 लाख 5 हजार 264 लोगों की स्कैनिंग की जा चुकी है तो वहीं 6138 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी तक 5485 लोगों के सैंपल प्राप्त हो चुके हैं. जिनमें से 299 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अभी तक इनमें से 167 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. जिले में अभी तक 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.