राजगढ़ । जिले के नरसिंहगढ़ में एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं मिलने के कारण जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. वही सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से आगामी 20 अप्रैल से लोगों को लॉकडाउन में छूट भी मिल सकती है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं की जिले में कोरोना का खतरा खत्म हो गया है, दरअसल बुधवार को शहर में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस बाधित होती नजर आयी.
बता दें की सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच दी जाने वाली छूट के दौरान बैंकों और मुख्य बाजार में बड़ी संख्या में लोग नजर आए और बैंकों के सामने तो हालात कुछ ज्यादा ही गंभीर दिखे, जिसे लेकर पुन: प्रशासन को सख्ती तो बरतनी ही चाहिए.