ETV Bharat / state

MP में अजब गजब चोर, 25 लाख की JCB चुराकर राजस्थान में 4 लाख में बेची, आरोपी गिरफ्तार - accused arrested

JCB stolen Rs 25 lakh and sold in Rajasthan Rs 4 lakh: एमपी में अब चोरों की निगाहें दो पहिया वाहनों पर नहीं बल्कि JCB जैसे बड़े वाहनों पर है. यहां के एक चोर गिरोह ने राजगढ़ से 25 लाख की जेसीबी चुराई और राजस्थान के कोटा में ले जाकर 4 लाख में बेच दी.पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajgarh News
पुलिस ने जब्त की JCB
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 10:55 PM IST

राजगढ़। चोरों के हौसले इतने बुलंद है की वे दो पहिया वाहनों के साथ भारी वाहनों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिला मुख्यालय में सामने आया है. यहां बीते दिनों अज्ञात चोर 25 लाख रुपये कीमत की JCB चुराकर ले गए और राजस्थान के कोटा में उसे बेच दिया. पुलिस ने JCB बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajgarh News
25 लाख की JCB चुराकर राजस्थान में 4 लाख में बेची

कहां से चोरी हुई थी JCB: यह JCB राजगढ़ शहर के पुरोहित पेट्रोल पंप पर खड़ी हुई थी.पुलिस के मुताबिक 30 नवंबर को फरियादी जगदीश सौंधिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पुरोहित पेट्रोल पंप पर खड़ी हुई उसकी JCB को अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें:

पुलिस कैसे पहुंची आरोपियों तक: कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह राठौर ने बताया की पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले. कुछ सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने 3 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की.जिसमें उन्होंने JCB चुराकर राजस्थान के कोटा में मुस्ताख पठान नामक व्यक्ति को 4 लाख 10 हजार रूपये में बेचना स्वीकार किया. जिसके आधार पर पुलिस ने राजस्थान के कोटा में दबिश देकर JCB बरामद कर ली. पुलिस ने तीनों आरोपी राहुल ,मुकेश और जुझार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं JCB खरीदने वाला आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

Rajgarh News
राजगढ़ जिले में चोरों के हौसले बुलंद

राजगढ़। चोरों के हौसले इतने बुलंद है की वे दो पहिया वाहनों के साथ भारी वाहनों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिला मुख्यालय में सामने आया है. यहां बीते दिनों अज्ञात चोर 25 लाख रुपये कीमत की JCB चुराकर ले गए और राजस्थान के कोटा में उसे बेच दिया. पुलिस ने JCB बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajgarh News
25 लाख की JCB चुराकर राजस्थान में 4 लाख में बेची

कहां से चोरी हुई थी JCB: यह JCB राजगढ़ शहर के पुरोहित पेट्रोल पंप पर खड़ी हुई थी.पुलिस के मुताबिक 30 नवंबर को फरियादी जगदीश सौंधिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पुरोहित पेट्रोल पंप पर खड़ी हुई उसकी JCB को अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें:

पुलिस कैसे पहुंची आरोपियों तक: कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह राठौर ने बताया की पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले. कुछ सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने 3 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की.जिसमें उन्होंने JCB चुराकर राजस्थान के कोटा में मुस्ताख पठान नामक व्यक्ति को 4 लाख 10 हजार रूपये में बेचना स्वीकार किया. जिसके आधार पर पुलिस ने राजस्थान के कोटा में दबिश देकर JCB बरामद कर ली. पुलिस ने तीनों आरोपी राहुल ,मुकेश और जुझार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं JCB खरीदने वाला आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

Rajgarh News
राजगढ़ जिले में चोरों के हौसले बुलंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.