राजगढ़। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि समाज का वो तबका जो आदिवासी-दलित है, उनको बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास करेंगे. नए साल में हमारा मध्यप्रदेश शिक्षित हो, स्वस्थ हो. मंत्री ने कहा कि ये बात सही है कि इस समय मध्यप्रदेश में डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों की कमी, पैरामेडिकल की कमी जरुर है, पर जल्द ही इसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी आशा कार्यकर्ता हैं. इस सरकार ने आशा कार्यकर्ता का वेतन आते ही बढ़ाया, उन्होंने आश्वसान देते हुए कहा कि ये सरकार उनकी समस्या का समाधान करेगी, इससे पहले मंत्री ने राजगढ़ पहुंचकर प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां जालपा के परिवार सहित दर्शन किए.