ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा की कानून व्यवस्था से दुखी कमलनाथ, मोहन यादव को लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट - KAMAL NATH TARGET MOHAN YADAV

छिंदवाड़ा की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किये है. इस पोस्ट के जरिए कमलनाथ पर छिंदवाड़ा से भेदभाव करने का आरोप लगाया है. साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव से कानून व्यवस्था को लेकर विनती की है.

CHHINDWARA LAW AND ORDER POOR
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 10:49 PM IST

छिन्दवाड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ''छिंदवाड़ा जिले की कानून व्यवस्था बेलागम हो गई है.'' इस अलावा उन्होंने छिंदवाड़ा के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. इस पोस्ट में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव को टैग भी किया है. कलमनाथ ने सीएम मोहन से छिंदवाड़ा की कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने का आग्रह किया है.

जुआ सट्टे की लत में डूब रहे छिंदवाड़ा के युवा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है, "आदरणीय मुख्यमंत्री जी मैं आपका ध्यान छिंदवाड़ा की इस विडंबना की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. जिले में खुलेआम जुआ और सट्टा खेला जा रहा है और यह भी आरोप लग रहा है कि जुआ खिलाने वालों को पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. मैंने अपना पूरा जीवन छिंदवाड़ा के विकास और नौजवानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए समर्पित किया है.''

KAMAL NATH TARGET MOHAN YADAV GOVT
कमलनाथ ने कहा छिंदवाड़ा के साथ न करें सौतेला व्यवहार (ETV Bharat)
MOHAN YADAV GOVT
छिंडवाड़ा में खेलआम चल रहा जुआ और सट्टा (ETV Bharat)

'छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार न करें'
कमलनाथ ने आगे लिखा, ''मेरी हमेशा कोशिश रही कि छिंदवाड़ा में अधिक से अधिक स्कूल, कॉलेज, स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएँ और युवाओं को रोज़गार मिल सके. लेकिन आज यह तस्वीर देखकर मन भारी हो जाता है. मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार न करें. यहाँ की क़ानून व्यवस्था को नियंत्रित करें और खुले में जुआ सट्टा खिलवाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई करें. मेरा निवेदन है कि इस समाचार को पूरा पढ़ें और मेरे छिंदवाड़ा को जुए के कलंक से मुक्त रखें.''

KAMAL NATH CHHINDWARA LAW AND ORDER
कमलनाथ ने मोहन यादव से की विनती (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

कमलनाथ ने किसान न्याय यात्रा को दिखाई हरी झंडी, नकुलनाथ ने संभाली बागडोर

विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष में जूतम पैजार, कमलनाथ बैठे कि हो गया शिकारपुर में हंगामा

पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

दरअसल, छिंदवाड़ा में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग ताश के पत्तों पर दाव लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जुआ खिलाने को लेकर खबर प्रकाशित हुई है. इसी खबर को आधार बनाते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को निशाना बनाया है और उनसे छिंदवाड़ा पर भेदभाव का आरोप लगाया है. वहीं देर रात एक स्थानीय पत्रकार पर भी अज्ञात नकाब पोशों जानलेवा हमला कर दिया था. इसको लेकर भी छिंदवाड़ा में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

छिन्दवाड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ''छिंदवाड़ा जिले की कानून व्यवस्था बेलागम हो गई है.'' इस अलावा उन्होंने छिंदवाड़ा के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. इस पोस्ट में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव को टैग भी किया है. कलमनाथ ने सीएम मोहन से छिंदवाड़ा की कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने का आग्रह किया है.

जुआ सट्टे की लत में डूब रहे छिंदवाड़ा के युवा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है, "आदरणीय मुख्यमंत्री जी मैं आपका ध्यान छिंदवाड़ा की इस विडंबना की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. जिले में खुलेआम जुआ और सट्टा खेला जा रहा है और यह भी आरोप लग रहा है कि जुआ खिलाने वालों को पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. मैंने अपना पूरा जीवन छिंदवाड़ा के विकास और नौजवानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए समर्पित किया है.''

KAMAL NATH TARGET MOHAN YADAV GOVT
कमलनाथ ने कहा छिंदवाड़ा के साथ न करें सौतेला व्यवहार (ETV Bharat)
MOHAN YADAV GOVT
छिंडवाड़ा में खेलआम चल रहा जुआ और सट्टा (ETV Bharat)

'छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार न करें'
कमलनाथ ने आगे लिखा, ''मेरी हमेशा कोशिश रही कि छिंदवाड़ा में अधिक से अधिक स्कूल, कॉलेज, स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएँ और युवाओं को रोज़गार मिल सके. लेकिन आज यह तस्वीर देखकर मन भारी हो जाता है. मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार न करें. यहाँ की क़ानून व्यवस्था को नियंत्रित करें और खुले में जुआ सट्टा खिलवाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई करें. मेरा निवेदन है कि इस समाचार को पूरा पढ़ें और मेरे छिंदवाड़ा को जुए के कलंक से मुक्त रखें.''

KAMAL NATH CHHINDWARA LAW AND ORDER
कमलनाथ ने मोहन यादव से की विनती (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

कमलनाथ ने किसान न्याय यात्रा को दिखाई हरी झंडी, नकुलनाथ ने संभाली बागडोर

विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष में जूतम पैजार, कमलनाथ बैठे कि हो गया शिकारपुर में हंगामा

पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

दरअसल, छिंदवाड़ा में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग ताश के पत्तों पर दाव लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जुआ खिलाने को लेकर खबर प्रकाशित हुई है. इसी खबर को आधार बनाते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को निशाना बनाया है और उनसे छिंदवाड़ा पर भेदभाव का आरोप लगाया है. वहीं देर रात एक स्थानीय पत्रकार पर भी अज्ञात नकाब पोशों जानलेवा हमला कर दिया था. इसको लेकर भी छिंदवाड़ा में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.