ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप, अश्लील फोटो के नाम पर रखी ये डिमांड - Blackmailing After Friendship

ग्वालियर में दो युवकों पर एक युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं. इन दोनों युवकों ने पहले एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की इसके बाद उसके कुछ फोटो से छेड़छाड़ कर पैसों की डिमांड के नाम पर ब्लैकमेल करने लगे. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

BLACKMAILING AFTER FRIENDSHIP
दो युवकों पर ब्लैकमेल करने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 10:25 PM IST

ग्वालियर: दो युवकों पर एक युवती से दोस्ती के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. मामला करहैया इलाके का है. यहां रहने वाली एक युवती से इंस्टाग्राम पर कुछ युवकों ने पहले दोस्ती की फिर उसके कुछ फोटो हासिल कर लिए और उनके साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बनाया और फिर हजारों की मांग कर उसे ब्लैकमेल करने लगे. पुलिस ने शिकायत के बाद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती फिर ब्लैकमेल

करहैया इलाके की रहने वाली एक युवती ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि दो युवकों से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी. इंस्टाग्राम से इन युवकों ने उसका फोटो निकाल कर उसके अश्लील फोटो तैयार किए और उसे उसे ब्लैकमेल करने लगे. ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों ने युवती से 50 हजार रुपए मांगे. परेशान युवती ने परिजनों के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ग्वालियर क्राइम ब्रांच को दी. जिस पर क्राइम ब्रांच ने पीड़िता की शिकायत के बाद दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल के एक डॉक्टर लापता, सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर पर ब्लैकमेल करने का आरोप

जबलपुर में 50 कॉलेज स्टूडेंट्स को भेजी अश्लील फोटोज और शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल, सामने आई घिनौनी करतूत

पुलिस ने युवकों के खिलाफ दर्ज किया मामला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि "करहिया क्षेत्र की रहने वाली युवती की कुछ दिनों पूर्व इंस्टाग्राम पर दो युवकों से दोस्ती हुई थी. बाद में दोस्ती का फायदा उठाकर युवती के इंस्टाग्राम से फोटो निकाल कर अश्लील फोटो तैयार कर लिए. पिछले कुछ दिनों से लगातार पीड़िता को धमकी दे रहे थे कि पचास हजार रुपए की डिमांड पूरी करो वरना तुम्हारे अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. क्राइम ब्रांच में पीड़ित युवती की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."

ग्वालियर: दो युवकों पर एक युवती से दोस्ती के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. मामला करहैया इलाके का है. यहां रहने वाली एक युवती से इंस्टाग्राम पर कुछ युवकों ने पहले दोस्ती की फिर उसके कुछ फोटो हासिल कर लिए और उनके साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बनाया और फिर हजारों की मांग कर उसे ब्लैकमेल करने लगे. पुलिस ने शिकायत के बाद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती फिर ब्लैकमेल

करहैया इलाके की रहने वाली एक युवती ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि दो युवकों से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी. इंस्टाग्राम से इन युवकों ने उसका फोटो निकाल कर उसके अश्लील फोटो तैयार किए और उसे उसे ब्लैकमेल करने लगे. ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों ने युवती से 50 हजार रुपए मांगे. परेशान युवती ने परिजनों के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ग्वालियर क्राइम ब्रांच को दी. जिस पर क्राइम ब्रांच ने पीड़िता की शिकायत के बाद दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल के एक डॉक्टर लापता, सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर पर ब्लैकमेल करने का आरोप

जबलपुर में 50 कॉलेज स्टूडेंट्स को भेजी अश्लील फोटोज और शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल, सामने आई घिनौनी करतूत

पुलिस ने युवकों के खिलाफ दर्ज किया मामला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि "करहिया क्षेत्र की रहने वाली युवती की कुछ दिनों पूर्व इंस्टाग्राम पर दो युवकों से दोस्ती हुई थी. बाद में दोस्ती का फायदा उठाकर युवती के इंस्टाग्राम से फोटो निकाल कर अश्लील फोटो तैयार कर लिए. पिछले कुछ दिनों से लगातार पीड़िता को धमकी दे रहे थे कि पचास हजार रुपए की डिमांड पूरी करो वरना तुम्हारे अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. क्राइम ब्रांच में पीड़ित युवती की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.