ग्वालियर: दो युवकों पर एक युवती से दोस्ती के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. मामला करहैया इलाके का है. यहां रहने वाली एक युवती से इंस्टाग्राम पर कुछ युवकों ने पहले दोस्ती की फिर उसके कुछ फोटो हासिल कर लिए और उनके साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बनाया और फिर हजारों की मांग कर उसे ब्लैकमेल करने लगे. पुलिस ने शिकायत के बाद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती फिर ब्लैकमेल
करहैया इलाके की रहने वाली एक युवती ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि दो युवकों से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी. इंस्टाग्राम से इन युवकों ने उसका फोटो निकाल कर उसके अश्लील फोटो तैयार किए और उसे उसे ब्लैकमेल करने लगे. ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों ने युवती से 50 हजार रुपए मांगे. परेशान युवती ने परिजनों के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ग्वालियर क्राइम ब्रांच को दी. जिस पर क्राइम ब्रांच ने पीड़िता की शिकायत के बाद दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल के एक डॉक्टर लापता, सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर पर ब्लैकमेल करने का आरोप |
पुलिस ने युवकों के खिलाफ दर्ज किया मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि "करहिया क्षेत्र की रहने वाली युवती की कुछ दिनों पूर्व इंस्टाग्राम पर दो युवकों से दोस्ती हुई थी. बाद में दोस्ती का फायदा उठाकर युवती के इंस्टाग्राम से फोटो निकाल कर अश्लील फोटो तैयार कर लिए. पिछले कुछ दिनों से लगातार पीड़िता को धमकी दे रहे थे कि पचास हजार रुपए की डिमांड पूरी करो वरना तुम्हारे अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. क्राइम ब्रांच में पीड़ित युवती की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा."