राजगढ़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिले में भी ये उत्सव मनाया गया. यहां आयोजित कार्यक्रम में मंत्री भारत सिंह कुशवाह शामिल हुए. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत जिले के करीब नए 64 हजार हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया गया. जिसके बाद उन्हें अब एक रुपए किलो गेहूं, चावल व नमक मिल सकेगा.
पूर्व की कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना
मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया था. पिछली सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाती थी. जबकि शिवराज सरकार गरीबों और आम लोगों के लिए काम कर रही है.
नए हितग्राहियों को इस महीने से 5 किलो गेहूं या चावल मिलेगा
सभी नए हितग्राहियों को उचित मूल्य उपभोक्ताओं की तरह ही सितंबर महीने का प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार एक किलो आयोडीन नमक एक रुपए किलो की दर से दिया जाएगा. इसी तरह प्रत्येक परिवार को 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर दिया जाएगा. इसके साथ ही नए, पुराने सभी उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत नवंबर तक प्रति सदस्य 5 किलो निशुल्क गेहूं या चावल और एक किलो दाल भी दी जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं छज्जियां
राज्य मंत्री द्वारा भी अपने भाषण में कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाएं और सेनिटाइजर का उपयोग करें. हालांकि कार्यक्रम में कई लोग मास्क नहीं लगाए थे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाईं गईं.