ETV Bharat / state

कुरावर गांव पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि

नरसिंहगढ़ के खुजनेर के रहने वाले बारामूला में शहीद हुए मनीष कारपेंटर का पार्थिव शरीर कुरावर पहुंचा. शहीद की अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए और पार्थिव शरीर पर पुष्पवर्षा कर नारे लगाए.

People flocked to martyr's last visit, Amar rahe slogans
शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग, अमर रहे क लगाए नारे
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:20 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ के खुजनेर के रहने वाले कश्मीर में शहीद हुए मनीष कारपेंटर का पार्थिव शरीर जब कुरावर नगर से निकला, तो बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और युवा एकत्रित हो गए. नगर की सभी महिलाओं, बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पवर्षा कर शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी.

citizens paid tribute by showering flowers
पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

शहीद अमर रहे के लगे नारे

बता दें स्थानीय बस स्टैंड और ब्रिज पर सुबह 6 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा होने लगे थे और जवान के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे थे. वहीं सुबह 10 बजे के करीब जवान मनीष के पार्थिव शरीर को लेकर आर्मी का काफिला निकला, जिसके पीछे-पीछे युवा तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय मनीष कारपेंटर जिंदाबाद, शहीद जवान अमर रहे अमर रहे के नारे लगाते दिखाई दिए. वही नरसिंहगढ़ बायपास स्थित बोड़ा जोड़ पर भी नागरिकों ने बड़ी तादाद में एकत्रित होकर शहीद जवान मनीष विश्वकर्मा को पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी, और अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए.

The mortal remains of a martyr in Kashmir reached Khuzner
कश्मीर में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर खुजनेर पहुंचा

सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 सीएमई सेंटर में राजगढ़ के शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सीएम शिवराज ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया. इधर, शहीद का पार्थिव शव उनके गृह नगर खुजनेर पहुंच गया. यहां पर मनीष को अंतिम विदाई के लिए हजारों लोग एकत्र हुए हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए राजगढ़ जिले के खुजनेर के मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि प्रदेश की माटी के‌ लाल मनीष कारपेंटर आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं. यह एक दुखद क्षण है.

आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ की घटना बारामुला के क्रीरी इलाके में स्थित सलोसा में हुई थी, जहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। उसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया. सेना ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में मनीष कारपेंटर घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान आखिरी सांस ली.

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ के खुजनेर के रहने वाले कश्मीर में शहीद हुए मनीष कारपेंटर का पार्थिव शरीर जब कुरावर नगर से निकला, तो बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और युवा एकत्रित हो गए. नगर की सभी महिलाओं, बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पवर्षा कर शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी.

citizens paid tribute by showering flowers
पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

शहीद अमर रहे के लगे नारे

बता दें स्थानीय बस स्टैंड और ब्रिज पर सुबह 6 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा होने लगे थे और जवान के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे थे. वहीं सुबह 10 बजे के करीब जवान मनीष के पार्थिव शरीर को लेकर आर्मी का काफिला निकला, जिसके पीछे-पीछे युवा तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय मनीष कारपेंटर जिंदाबाद, शहीद जवान अमर रहे अमर रहे के नारे लगाते दिखाई दिए. वही नरसिंहगढ़ बायपास स्थित बोड़ा जोड़ पर भी नागरिकों ने बड़ी तादाद में एकत्रित होकर शहीद जवान मनीष विश्वकर्मा को पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी, और अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए.

The mortal remains of a martyr in Kashmir reached Khuzner
कश्मीर में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर खुजनेर पहुंचा

सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 सीएमई सेंटर में राजगढ़ के शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सीएम शिवराज ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया. इधर, शहीद का पार्थिव शव उनके गृह नगर खुजनेर पहुंच गया. यहां पर मनीष को अंतिम विदाई के लिए हजारों लोग एकत्र हुए हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए राजगढ़ जिले के खुजनेर के मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि प्रदेश की माटी के‌ लाल मनीष कारपेंटर आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं. यह एक दुखद क्षण है.

आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ की घटना बारामुला के क्रीरी इलाके में स्थित सलोसा में हुई थी, जहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। उसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया. सेना ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में मनीष कारपेंटर घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान आखिरी सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.