राजगढ़। जिले में बुधवार को बीजेपी ने 19 तारीख को अपने कार्यकर्ताओं के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ जिला प्रशासन को घेरने के लिए बड़ा प्रदर्शन किया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ब्यावरा में एकत्रित हुए. साथ ही आंदोलन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होने के लिए ब्यावरा पहुंचे थे.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी आंदोलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने राजगढ़ कलेक्टर पर तंज कसते हुए कहा कि जिले में हंगामा होने का कारण जेएनयू का वायरस है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर देश विरोधी नारे लगाने वाले विश्वविद्यालय से पढ़ी हैं, मुझे पता लगा है कि जेएनयू के वायरस राजगढ़ में भी आ गए हैं, इसी वजह से तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारा गया, ये सब जेएनयू वायरस का ही नतीजा है. जेएनयू का वायरस जिले में आ गया है, अगर इस वायरस को खत्म करना है तो क्या करना चाहिए, ये आप सब अच्छी तरह से जानते हैं, हम प्रजातांत्रिक तरीके से इस वायरस को खत्म करना चाहते हैं.