राजगढ़। जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर जालपा माता मंदिर के पास स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल ज्वालापुरा में काफी अनियमितताएं देखने को मिल रही है. यहां शिक्षकों की लापरवाही की शिकायतें बार-बार आ रही हैं. दरअसल यहां स्कूल का समय 10:30 से 4:30 है, लेकिन शिक्षक एक घंटे पहले ही चले जाते हैं.
ज्यादातर गरीब बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने आते हैं, लेकिन जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ज्वालापुरा के शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जब स्कूल में बच्चों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मैडम तो जा चुकी हैं, जबकि उस समय स्कूल बंद होने का समय नहीं हुआ था.
इस बारे में जब जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि कल वे खुद जाकर उस स्कूल का जायजा लेंगे. उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाए जाने पर शिक्षिका पर कार्रवाई की जाएगी.
एक ओर जहां मध्यप्रदेश शासन और भारत सरकार बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूलों में सुविधाएं मुहैया कराता है और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अच्छे शिक्षक भी नियुक्त करता है, लेकिन स्कूलों में जब शिक्षक ही नियम का पालन नहीं करेंगे, तो फिर बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा, ये सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.