राजगढ़। जिले में स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी संघ के प्रमुख नेता सरोज सोनी की माता को श्रद्धांजलि और सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर लगाए गए आरोप को निराधार बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है और उसकी मंजूरी भी मिल चुकी है. 16 जनवरी से देश के पहले चरण के लिए टीकाकरण किया जाएगा.
कांग्रेस के आरोपों को बताया गलत
स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण किया जाएगा और उसके बाद प्रिंट लाइन के वर्कर्स को टीकाकरण किया जाएगा. वही हमारा जब दूसरा फेस शुरू होगा. उसमें 50 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों और जो 50 के अंदर हैं, जिनको कोई अन्य बीमारी है. उसकी तैयारी मध्य प्रदेश सरकार ने और स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है. पूरे प्रदेश में चार 4 जगहों पर स्टोर बनाए गए हैं और 3 संभाग लेवल पर भी तैयार किए गए हैं. जिला मुख्यालय पर भी तैयार किए गए हैं. पूरी कोल्ड चैन और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था हमने कर ली है, एक-दो दिन में जैसे ही वैक्सीन मिल जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने का आह्वान है उस प्रकार प्रदेश में इस वैक्सीन की शुरुआत की जाएगी.
सीएम शिवराज देंगे जानकारी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बता रहे थे कि हमारे साइंटिस्ट ने वैज्ञानिक तरीके से पता किया है कि यह पूरी तरह से सेट है और ट्रायल किए जा चुके हैं. जो लोग अफवाह फैला रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. अभी 14 तारीख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला कलेक्टरों को, जिला क्राइसिस कमेटी और धर्म गुरुओं को वैक्सीन को लेकर संबोधित किया जाएगा और पूरा विस्तार से उनके द्वारा बताया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं लगवाने पर उन्होंने कहा कि या स्वेच्छा पर निर्भर करता है कि किसको लगवानी है और किसको नहीं लगवानी है.