राजगढ़। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को गिराने की साजिश रची गई. जिसका संचालन बीजेपी की केंद्र सरकार ने किया.
दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी ने अपनी काली कमाई से विधायकों की खरीद-फरोख्त की है. इस बात का खंडन न तो केंद्र सरकार ने किया है और न ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं ने. मोदी, अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इशारों पर पैसों के दम पर कमलनाथ सरकार गिराई गई है, जब कोरोना से लड़ना चाहिए था, तब ये हमारी सरकार गिराने में व्यस्त थे.
कोरोना के बढ़ते संकट पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये संक्रमण ऐसा है की जिसे रोकना आसान नहीं है. दुख इस बात का है कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि ये कोई गंभीर बीमारी नहीं है.
इससे केंद्र सरकार की अकर्मण्यता साबित होती है, जो भी हो रहा है उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. जब लॉकडाउन किया तब देश में महज 500 केस थे, जब खोल रहे हैं तब ढाई लाख से ज्यादा केसेस हो गए हैं. लॉकडाउन खोलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूर्खता पूर्ण निर्णय है.
बता दें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सुसनेर विधायक विक्रम सिंह राणा के घर उनके बड़े भाई के निधन पर शोक संवेदनाएं देने जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने राजगढ़ में मीडिया से बात करते हुए तमाम सवालों के जबाव दिए.